शादीशुदा हैं 'मुन्नी' की 'अम्मी', पति के साथ शेयर की निजी तस्वीरें
Sunday, Nov 13, 2016-03:20 PM (IST)

मुंबई: मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा फिल्म 'बजरंगी भाईजान' मुन्नी" की अम्मी का किरदार मेहर विज ने प्ले किया था। यह बात कम लोग जानते हैं कि मेहर विज का असली नाम वैशाली सचदेव है। मेहर ने 5 जुलाई, 2009 को पंजाबी एक्टर मानव विज के साथ शादी की थी। शादी के बाद उन्होंने अपना बदल कर मेहर रखा था।
वैशाली ने 'बजरंगी भाईजान' के अलावा, फिल्मों 'लकी : नो टाइम फॉर लव' और 'दिल
विल प्यार व्यार' में भी काम किया है। आपको बता दें कि उन्होनें पंजाब 1984', 'मिनी पंजाब', और 'मम्मी पंजाबी' जैसी कई पंजाबी फिल्मों में अपनी कला का प्रदर्शन किया है और वह 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'मितवा फूल कमल के' और 'किस देश में है मेरा दिल' में भी नजर आ चुकी हैं
उनके पति मानव विज 1993 की बॉलीवुड मूवी 'आँखे में नजर आे थे। हालाकि एक्टिंग करने से पहले वह डॉक्टर थे। सोशल मीडिया पर वह कई बार अपनी तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं।