न्यूयॉर्क सिटी में मिशेल विलियम्स ने बिखेरा जलवा,डीप-नेकलाइन स्लिप ड्रेस में लगी हसीन

Wednesday, Apr 02, 2025-04:07 PM (IST)

 
लंदन: एक्ट्रेस मिशेल विलियम्स इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म सेक्स-पॉज़िटिव FX सीरीज़ Dying for Sex के प्रमोशन में व्यस्त हैं। ऐसे में उन्हें न्यूयॉर्क सिटी में एक प्रेस डे के दौरान स्पाॅट किया गया। इस दौरान हसीना डीप-नेकलाइन स्लिप ड्रेस में स्टाइलिश लगीं।

PunjabKesari

इसके साथ हल्की घेरदार रफ़ल्ड स्कर्ट थी जो लुक को और भी आकर्षक बना रही थी। हमेशा की तरह फैशनेबल दिखने वाली मिशेल विलियम्स ने फ्लर्टी ड्रेस को ब्लैक लेदर थाई-हाई बूट्स के साथ स्टाइल किया।

PunjabKesari

विलियम्स ने अपने लुक को Plum Colored  पर्स और गोल्ड ज्वेलरी के साथ स्टाइलिश तरीके से एक्सेसराइज़ किया। फैंस उनकी तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

PunjabKesari

एक्ट्रेस 1998 में लोकप्रिय टीवी शो "डॉसन क्रिक"  में जेन लिंडले की भूमिका निभाने के बाद प्रसिद्ध हुईं। इसके बाद उन्होंने कई महत्वपूर्ण फिल्मों में काम किया, जिनमें "ब्लू वैलेंटाइन", "माई वीक विद मर्लिन", "मैनचेस्टर बाय द सी" और "द फेबेलमैन्स" शामिल हैं।

PunjabKesari

मिशेल विलियम्स को ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए कई बार नामांकित किया जा चुका है, और उन्हें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी मिल चुका है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News