मीका सिंह का वादा: सैफ को हाॅस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को देंगे 1 लाख,बोले- ''उनका काम सराहनीय''

Thursday, Jan 23, 2025-10:30 AM (IST)

मुंबई: ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा वो शख्स जिसने जख्मी सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल पहुंचाने में मदद की थी। हाॅस्पिटल में डिस्चार्ज होने के बाद सैफ ने उनसे मुलाकात की थी। सैफ ने भजन सिंह को न सिर्फ गले लगाया बल्कि 50 हजार का इनाम भी दिया।

PunjabKesari

वहीं अब बॉलीवुड के सिंगर मीका सिंह ने एक्टर सैफ अली खान की जान बचाने वाले ऑटो-रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा को इमान देने का वादा किया है। मीका भजन सिंह राणा को 1 लाख देंगे। 

PunjabKesari

Mika Singh ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'मेरा दृढ़ विश्वास है कि भारत के पसंदीदा सुपरस्टार को बचाने के लिए वो कम से कम 11 लाख का ईनाम पाने के हकदार है। उनका वीरता से भरा ये काम वास्तव में सराहनीय है! अगर संभव हो, तो क्या आप प्लीज उनसे संपर्क करने की डिटेल्स मेरे साथ शेयर कर सकते हैं? मैं सराहना के रूप में उन्हें 1 लाख का ईनाम देना चाहूंगा।'

PunjabKesari

सैफ अली खान ने दिए 50 हजार रुपये!

 एक सूत्र ने बताया कि सैफ अली खान ने ऑटो-रिक्शा ड्राइवर को 50 हजार का ईनाम दिया है। हालांकि, ड्राइवर ने रुपये-पैसे के बारे में बात नहीं की थी। उन्होंने कहा था कि पैसे की कोई मांग नहीं थी वो देते तो भी ठीक, नहीं देते तो भी ठीक था।'

PunjabKesari
गौरतलब है कि सैफ पर 15 जनवरी की देर रात को हमलावर ने घर में घुसकर 6 बार चाकू से वार कर दिया था। सैफ ने बच्चों और परिवार को बचाने के लिए आरोपी को सामने से कसकर पकड़ लिया था। खुद को एक्टर के चंगुल से छुड़ाने के लिए आरोपी ने हमला किया था।  हमले के बाद उन्हें ऑटो रिक्शा से अस्पताल तक ले जाया गया था। ड्राइवर ने उन्हें ना सिर्फ हॉस्पिटल पहुंचाया बल्कि उनसे कोई भी पैसा लेने से भी इंकार कर दिया था।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News