जिस घर में नहीं रहता कोई उसका बिजली बिल आया 1 लाख तो कंगना को लगा जोर का झटका, सरकार पर बोला तीखा हमला
Wednesday, Apr 09, 2025-11:50 AM (IST)

मुंबई. मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को हाल ही में 440 वोल्ट का झटका लगा है। दरअसल, वह जिस घर में नहीं रहतीं उनके उस मनाली वाले घर का बिजली का बिल 1 लाख रुपए आया है, जिससे एक्ट्रेस का गुस्सा आसमान पर पहुंच गया है। कंगना ने अपने घर का बिल 1 लाख आने पर हिमाचल सरकार पर तीखा हमला बोला है।
दरअसल, कंगना रनौत हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक राजनीतिक कार्यक्रम में नजर आईं। यहां उन्होंने मंडी में अपने बिजली बिल के बारे में चौंकाने वाली जानकारी दी और बिल को लेकर ने दावा किया हर महीने उनका बिजली का बिल एक लाख रुपये आ रहा है।इसके साथ उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार की आलोचना की।
कंगना रनौत ने कहा- इस महीने मेरे मनाली का घर का एक लाख बिजली का बिल आया, जहां मैं रहती भी नहीं हूं। इतनी दुर्दशा हुई है। हम पढ़ते हैं और शर्मिंदगी होती है कि ये क्या हो रहा है पर हमारे पास एक मौका है, आप सब जो मेरे भाई बहन हैं आप लोग ग्राउंड पर इतना काम करते हैं बहुत अच्छी बात है।
अपने भाषण में कंगना ने आगे सभी से राज्य की बेहतरी के लिए काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि ये लोग भेड़िये हैं और मनाली के लोगों को इनकी पकड़ से बाहर निकलना होगा। उन्होंने आगे कहा, ये हम सबका ही दायित्व है के हमें इस देश को, इस प्रदेश को, उन्नति के रास्ते पर चलाना है। मैं तो कहूंगी ये भेड़िया ही हैं और हमें हमारे प्रदेश को इनकी चुंगल से निकालना है।