गुरुद्वारा पटना साहिब में पीएम मोदी ने की सेवा तो मीका सिंह ने तारीफ, कहा- 'भाजी पगड़ी बांध के बहुत ज्यादा सोहणे लग रहे हो'
Wednesday, May 15, 2024-06:25 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में पटना में गुरुद्वारा पटना साहिब दर्शन करने पहुंचे। माथा टेकने के बाद पीएम ने गुरुद्वारे में लंगर की सेवा की। इस दौरान वह पगड़ी बांधे नजर आए। गुरुद्वारे से पीएम मोदी के वीडियो और तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, जिस पर लोगों के खूब रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं। इसी बीच सिंगर मीका सिंह ने भी पीएम मोदी के वीडियो पर अपनी रिएक्शन दिया है।
Waheguru ji ka khalasa waheguru ji ki fateh..@narendramodi ji tussi great ho.. bhaaji turban ban ke bohat hi jada sone lag re ho.. ek dum Ghaint 🤗🙏 pic.twitter.com/JXFIkxk1kG
— King Mika Singh (@MikaSingh) May 14, 2024
मीका सिंह ने पीएम मोदी के गुरुद्वारा पटना साहिब में दर्शन का वीडियो शेयर करते हुए उनकी खूब तारीफ की और लिखा, 'वाहे गुरुजी का खालसा वाहे गुरुजी की फतेह, नरेंद्र मोदी जी तुसी ग्रेट हो। भाजी पगड़ी बांध के बहुत ज्यादा सोहणे लग रहे हो। एकदम शानदार।'
पीएम मोदी की तारीफ में किया मीका सिंह का ये ट्वीट भी अब खूब वायरल हो रहा है और लोग कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।