ड्रग केस में शाहरुख के बेटे की गिरफ्तारी पर मीका सिंह के बेबाक बोल-''सुना है वहां बहुत लोग थे लेकिन मिला सिर्फ आर्यन खान..हद है यार''

Tuesday, Oct 05, 2021-11:52 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को हाल ही में  ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया। इस मामले में सोमवार को किला कोर्ट में सुनवाई थी। पहले उम्मीदें लगाई जा रही थी कि आर्यन को जमानत मिल जाएगी लेकिन सुनवाई के दौरान एनसीबी ने कुछ ऐसी बातें रखी जिसके बाद आर्यन की मुश्किलें बढ़ गईं। आर्यन की कस्टडी को 7 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया।

PunjabKesari

इस मुश्किल समय में बॉलीवुड सेलेब्स शाहरुख खान को अपना पूरा सपोर्ट दे रहे हैं। सलमान खान, अलवीरा, पूजा भट्ट, सुनील शेट्टी जैसे तमाम स्टार्स ने आर्यन का बचाव किया। वहीं अब बेबाक अंदाज के लिए मशहूर सिंगर मीका सिंह का भी इस पर रिएक्शन सामने आया।

 

 

ड्रग्स मामले पर तंज करते हुए मीका सिंह ने लिखा- 'वाह, कोर्डेलिया क्रूज कितना सुंदर है। काश मैं भी एक बार विजित कर सकता। मैंने सुना कि वहां कई सारे लोग थे, लेकिन मुझे वहां आर्यन खान के अलावा और कोई नहीं दिखा। इतने बड़े क्रूज में सिर्फ आर्यन ही घूम रहा था क्या.. हद है।'

PunjabKesari

बता दें कि पूजा भट्ट ने भी बीते दिन शाहरुख खान के सपोर्ट में एक पोस्ट लिखा था। पूजा भट्ट ने अपने ट्विटर हैंडल पर शाहरुख की हिम्मत बढ़ाते हुए लिखा था-'मैं आपके साथ खड़ी हूं शाहरुख, इसलिए नहीं क्योंकि आपको इसकी जरूरत है, बल्कि इसलिए क्योंकि मैं चाहती हूं। यह भी गुजर जाएगा।'

 

PunjabKesari
 

क्या है पूरा मामला?


मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में ड्रग्स पार्टी की जानकारी के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को वहां छापा मारा था। क्रूज शिप में एनसीबी की टीम यात्री बनकर पहुंची थी और फिर ड्रग्स पार्टी का भांडाफोड़ किया। इस पार्टी में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी मौजूद थे। शनिवार देर रात आर्यन को एनसीबी ने हिरासत में लिया। वहीं लंबी पूछताछ के बाद रविवार को आर्यन को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आर्यन ने खुद ये बात मानी कि वह 4 साल से ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News