मीरा राजपूत ने बताई शाहिद की सबसे खराब आदत, किया शॉकिंग खुलासा

Tuesday, Nov 12, 2024-02:14 PM (IST)

 

मुंबई. शाहिद कपूर और मीरा राजपूत फिल्म इंडस्ट्री के पावर कपल्स में से एक हैं। दोनों हमेशा अपनी केमिस्ट्री से फैंस का दिल जीतते नजर आते हैं। एक्टर की वाइफ भले ही फिल्मों में नजर नहीं आतीं, लेकिन वो अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। एक बार मीरा राजपूत ने खुलासा क‍िया था कि वो शाहिद कपूर की कौन सी आदत से परेशान रहती है। उनका यह खुलासा फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया था। तो चलिए जानते हैं। 

 

बीते दिनों जब मीरा राजपूत करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में पहुंची थीं, तो उनसे पूछा गया कि शाहिद कपूर की ऐसी कौन सी आदत है जो उन्‍हें सबसे ज्‍यादा परेशान करती है। इस पर उन्‍होंने कहा क‍ि शाहिद की डकार लेने की आदत से वो बहुत परेशान रहती हैं। इसके अलावा मीरा ने बताया क‍ि जब वो 21 साल की थीं तब उनकी शादी शाहिद कपूर के साथ हुई थी। मीरा का कहना है क‍ि शाहिद बच्चों को बिगाड़ते हैं, बाहरी चीजें खि‍लाते हैं। बच्‍चों को ब‍िगाड़ना सरल है। जबक‍ि मैं उन्‍हें नियंत्रण में रखना चाहती हूं।


इंटरव्‍यू के दौरान मीरा ने कहा था कि एक बच्चे के पालन-पोषण के लिए पूरे पर‍िवार की जरूरत होती है, जिसमें दादा-दादी, चाचा और चाची सभी होते हैं। उन्होंने कहा कि एक अच्‍छी मां बनने के लिए लगातार संघर्ष करना पड़ता है। मैं इस मामले में खुद को सख्‍त मानती हूं।

   

 


बता दें कि मीरा राजपूत और शाहिद कपूर साल 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे। इसके बाद कपल ने दो बच्चों बेटी मीशा और बेटे जैन का स्वागत किया था।


शाहिद कपूर के काम की बात करें तो एक्‍टर जल्द ही 'देवा' में नजर आने वाले हैं। रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पूजा हेगड़े भी हैं। यह फिल्‍म 14 फरवरी, 2025 यानी क‍ि वैलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News