‘मिस यू’ और ''पुष्पा 2'' का होगा बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला, सिद्धार्थ बोले - हमें चिंता करने की जरूरत नहीं
Tuesday, Nov 26, 2024-05:19 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ इन दिनों काफी चर्चा में है। फिल्म की रिलीज डेट करीब आ चुकी है, और अब फिल्म के लिए दर्शकों का उत्साह चरम पर है। सभी को इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन, फिल्म की रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर एक और फिल्म मौजूद होगी जो 'पुष्पा 2' को चुनौती दे सकती है। आइए जानते हैं कि वह कौन सी फिल्म है और इस बारे में फिल्म के अभिनेता का क्या कहना है।
फिल्म 'मिस यू' ने दी 'पुष्पा 2' को चुनौती
हाल ही में, अपकमिंग फिल्म ‘मिस यू’ का एक प्रेस मीट आयोजित किया गया। इस दौरान फिल्म के अभिनेता सिद्धार्थ से सवाल किया गया कि क्या वह अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ से होने वाले क्लैश को लेकर घबराए हुए हैं। सिद्धार्थ ने इसका जवाब देते हुए कहा कि हमें इस बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, बल्कि ‘पुष्पा 3’ के मेकर्स को इस बारे में सोचना चाहिए।
सिद्धार्थ ने दिया ‘पुष्पा 2’ को जवाब
सिद्धार्थ ने आगे कहा कि हमारी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, और कई महत्वपूर्ण बातें हैं, जिनमें सबसे पहली यह है कि मेरी फिल्म अच्छी होनी चाहिए और दर्शकों को पसंद आनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि जहां तक 'पुष्पा 2' की बात है, तो इसको लेकर हमें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर फिल्म अच्छी है, तो कोई भी इसे सिनेमा से हटा नहीं सकता, खासकर आजकल के सोशल मीडिया के दौर में जब सभी को यह पता होता है कि कौन सी फिल्म अच्छी है। सिद्धार्थ ने अपने बयान में यह भी कहा कि उन्हें अपनी फिल्म ‘मिस यू’ पर पूरा भरोसा है और उन्हें उम्मीद है कि ‘पुष्पा 2’ का उनकी फिल्म पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
మీ సినిమా రిలీజ్ అయిన వారానికే #Pushpa2TheRule వస్తుంది భయం లేదా ?
— Daily Culture (@DailyCultureYT) November 25, 2024
"నా సినిమా బాగుంటే దాన్ని ఎవరు థియేటర్ లో నుంచి తియ్యలేరు ఆ వేరే సినిమా గురించి వాళ్ళు భయపడాలి నేను కాదు" - #Siddharth#MissYouMovie pic.twitter.com/9OLYJNl4ew
कब रिलीज होंगी दोनों फिल्में?
‘पुष्पा 2’ की रिलीज डेट 5 दिसंबर है, जबकि सिद्धार्थ की फिल्म ‘मिस यू’ 29 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ‘मिस यू’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें सिद्धार्थ और आशिका रंगनाथ मुख्य भूमिका में हैं।
इस तरह, दोनों फिल्में एक ही समय में रिलीज हो रही हैं, और अब देखना यह है कि दोनों में से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफलता हासिल करती है।