मां नहीं बनना चाहतीं ''मोहब्बतें'' फेम किम शर्मा, कहा-कौन से बच्चे अपने माता-पिता के बुढ़ापे में पैर दबा रहे..

Thursday, Mar 20, 2025-03:57 PM (IST)

मुंबई. ‘मोहब्बतें’ फेम अभिनेत्री किम शर्मा अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने शादी को लेकर सामाजिक दबाव पर अपने विचार शेयर किए और कहा कि शादी में मानदंडों का पालन करना और पारंपरिक भूमिकाएं निभाना पूरी तरह से जरूरी नहीं है। तो आइए जानते हैं एक्ट्रेस ने और क्या कहा..

PunjabKesari

हाल ही में कुणिका सदानंद के यूट्यूब चैनल पर किम शर्मा ने कहा, "यह सामाजिक है, यह एक दबाव है कि एक व्यक्ति के साथ रहें, यह करे, उनकी रोटी बनाएं, वह काम करे, आपके बच्चे हैं, टिफिन बनाएं। मैं कहती हूं बॉस! यह ठीक है जैसे कि अगर आप कुछ सालों तक अनुभव करना चाहते हैं तो करें। अगर आप इसे अपने पूरे जीवन के लिए करना चाहते हैं तो करें। अगर आप इसे नहीं करना चाहते हैं तो ना करें।" 
 
 PunjabKesari
जब किम शर्मा से शादी का अनुभव करने और बच्चे पैदा करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसकी असहमति में अपना सिर हिला दिया और कहा कि बच्चे उनकी योजना का हिस्सा नहीं हैं, जबकि उन्होंने मां बनने की इच्छा से इनकार किया। जब उनसे बुढ़ापे में अकेले होने के डर के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने जवाब कहा, "मैं देखना चाहती हूं कि कौन से बच्चे अपने माता-पिता के बुढ़ापे में पैर दबा रहे हैं। सचमुच, ऐसे बहुत कम बच्चे हैं जो अपने माता-पिता के लिए मौजूद हैं। माता-पिता ने अपना पूरा जीवन अपने बच्चों को दे दिया है और जब उनका समय आता है तो बच्चे कहते हैं 'मम्मी मैं बिजी हूं। मैं बाहर जा रहा हूं। मुझे मत बताओ। मुझसे मत पूछो। मेरे पति। मेरे बच्चे।”

PunjabKesari

किम ने कहा कि माता-पिता एक बच्चे के जीवन में आने का माध्यम हैं और बच्चों का जीवन लेन-देन नहीं है। उन्होंंने कहा, "मैं यह करूंगी और तुम यह करो। मैं तुम्हें इसलिए रख रही हूं ताकि मैं अकेली ना रहूं, यह एक व्यक्ति को इस दुनिया में लाने का बहुत ही विकृत तरीका है।"


किम शर्मा का प्रोफेशनल फ्रंट
किम शर्मा ने साल 2000 में फिल्म ‘मोहब्बतें’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह तुमसे अच्छा कौन है, फिदा, नेहले पे देहला और लूट जैसी फिल्मों में नजर आईं। एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म लूट में देखा गया था।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News