'एम्पुरान' की रिलीज से पहले भगवान अय्यप्पा की शरण में मोहनलाल, ममूटी के कैंसर की अफवाहों के बीच दोस्त के लिए भी की प्रार्थना

Thursday, Mar 20, 2025-09:15 AM (IST)

मुंबई: साउथ स्टार मोहनलाल अपनी फिल्म एम्पुरान की रिलीज से पहले मंगलवार को सबरीमाला मंदिर का दौरा किया। उन्होंने पवित्र मंदिर तक पैदल यात्रा भी की तथा स्थानीय लोगों और अन्य श्रद्धालुओं से बातचीत की, जो उन्हें देखकर बहुत खुश थे।

PunjabKesari

इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।  मोहनलाल के कई वीडियो ऑनलाइन सामने आए हैं, जिसमें उन्हें मंदिर में प्रवेश करते और अनुष्ठानों में भाग लेते हुए दिखाया गया है। केट्टुनिराक्कल समारोह के बाद मोहनलाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ।

PunjabKesari
बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने दोस्त और एक्टर ममूटी के लिए मंदिर में खास प्रार्थना की। यह कदम लोगों का ध्यान आकर्षित करने वाला रहा क्योंकि यह अफवाहों के बीच आया कि उन्हें कोलन कैंसर है।

PunjabKesari

मोहनलाल और ममूटी 80 के दशक से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं और एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त भी हैं। दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम भी किया है।

PunjabKesari

मालूम हो कि ममूटी को लेकर अफवाह उड़ी कि 70 साल के एक्टर को कैंसर हो गया है। उन्होंने ट्रीटमेंट के लिए काम से ब्रेक भी लिया है लेकिन उनकी टीम ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया था। 

PunjabKesari

काम की बात करें तो मोहनलाल इन दिनों अपनी फिल्म 'एम्पुरान' के प्रमोशन में बिजी हैं। इसका निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है। ये 27 मार्च को मलयालम, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी भाषा में पूरे भारत में रिलीज होगी। इसे 2019 की ब्लॉकबस्टर 'लूसिफर' का सीक्वल बताया जा रहा है।

 
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News