परिवार के साथ महाकाल की शरण में पहुंची सुनंदा शर्मा, नंदी हॉल में बैठकर की शिव साधना

Tuesday, Mar 18, 2025-01:59 PM (IST)

मुंबई. पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा पिछले दिनों धोखाधड़ी मामले को लेकर खूब सुर्खियों में आई थीं।  उन्होंने म्यूजिक कंपनी के एक प्रोड्यूसर पर उनके नाम का गलत इस्तेमाल और उनकी बकाया राशि का भुगतान नहीं करने के आरोप लगाए थे, जिसके बाद इंडस्ट्री से कई सेलेब्स उन्हें सपोर्ट करते नजर आए थे। वहीं, इन सब के बीच हाल ही में सुनंदा परिवार के साथ महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने पहुंची, जहां से उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

PunjabKesari

 

सुनंदा शर्मा ने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर वहां सुबह तड़के होने वाली भस्म आरती में शामिल हुईं और भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह नंदी हॉल में करीब 2 घंटे बैठकर भगवान की आरती में शामिल हुईं और भक्ति में लीन रहीं। उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर शिव साधना की और चांदी के द्वार पर माथा टेककर भगवान का आशीर्वाद लिया। आरती के बाद उन्होंने देहरी से पूजन किया, जो आकाश पुजारी द्वारा सम्पन्न करवाया गया।

PunjabKesari


सामने आई तस्वीरों में सुनंदा के चेहरे पर अलग ही सुकून और खुशी देखने को मिल रही है। इस दौरान वह लाइट पिंक कल के सूट में नजर आ रही हैं और माथे पर टीका लगाया हुआ है। फैंस सुनंदा की इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं।

PunjabKesari


दर्शन के बाद सुनंदा ने महाकाल मंदिर की व्यवस्था और दर्शन की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज मैं अपने परिवार के साथ पहली बार मंदिर आई हूं। दर्शन बहुत अच्छे तरीके से हुए और जो अनुभव हुआ, वह शब्दों से व्यक्त नहीं किया जा सकता। यहां की दर्शन व्यवस्था भी बहुत अद्भुत है।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News