Perfect Family Pics: 6 महीने बाद सतपाल महाराज की बहू मोहिना ने दिखाया बेटे का चेहरा,दादू की गोद में आराम फरमाते दिखे नन्हें अयांश
Friday, Sep 23, 2022-03:27 PM (IST)

मुंबई: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की क्रीति गोयंका यानि एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह इन दिनों एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूर हैं। भले ही मोहिना कुमारी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए अक्सर वह फैंस से रूबरू होती रहती हैं। मोहिना ने इसी साल अप्रैल में प्यारे से बेटे की मां बनीं हैं। उन्होंने अपने लाडले का नाम अयांश रावत रखा है।
वैसे तो मोहिना अक्सर लाडले की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं लेकिन अभी तक उन्होंने उसका चेहरा नहीं दिखाया था। वहीं अब लगभग 6 महीने बाद मोहिना ने फैंस को अपने लाडले के चेहरे का दीदार करवाया दिया है। मोहिना ने इंस्टा पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में वह अपने पूरे परिवार (ससुराल पक्ष) के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में मोहिना के अलावा उनके पति सुयश रावत, बेटे अयांश,ससुर सतपाल महाराज,सास,जेठ-जेठानी, भतीजा नजर आ रहे हैं।
तस्वीर में अयांश दादू की गोद में बैठे दिख रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अयांश के उनके जीवन में आने के लिए अपनी खुशी जताते हुए अपने बेटे का धन्यवाद किया है।
दूसरी तस्वीर में अकेले अयांश नजर आ रहे हैं। वह सोफे पर बैठे बेहद क्यूट लग रहे हैं। इसमें उन्होंने लिखा- 'अपने परिवार का आशीर्वाद पाकर अयांश धन्य हो गए।'
आखिरी तस्वीर में मोहिना पति सुयश और बेटे के साथ हैं। जहां मोहिना कुर्सी पर बैठी हैं। वहीं सुयश उनकी पीछे खड़े हैं। नन्हें अयांश मम्मी की गोद में मजे से बैठे नजर आ रहे हैं। तीसरी तस्वीर में रीवा की पूर्व राजकुमारी ने अपने बेटे के लिए मंगल कामना करते हुए लिखा- ''मुझे अज्ञान से सत्य की ओर ले चलो, मुझे अंधकार से प्रकाश की ओर ले चलो, मुझे मृत्यु से अमरता की ओर ले चलो। शांति हो जाए।''
मोहिना ने 14 अक्टूबर 2019 को उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री व आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत के साथ शादी रचाई थी। मोहिना और सुयश शादी के दो साल बाद 15 अप्रैल 2022 को एक बेटे के माता-पिता बने।