मेरा बेबी,पति और पेरेंट्स...16 दिन की बेटी के साथ कियारा का शानदार बर्थडे सेलिब्रेशन, केक में दिखा मां-बेटी का स्पेशल बाॅन्ड

Friday, Aug 01, 2025-01:29 PM (IST)

मुंबई: कियारा आडवाणी के लिए जुलाई का महीना बेहद खास होता है। इसकी दो वजह हैं। एक 31 जुलाई को खुद कियारा का जन्मदिन होता है। दूसरी वजह ये है कि इसी महीने उनकी जिंदगी में नन्हीं परी आई। अब एक्ट्रेस ने 31 जुलाई को अपना 34वां बर्थडे अपनी बेबी गर्ल के साथ सेलिब्रेट किया जिसकी खूबसूरत सी झलक उन्होंने इंस्टा पर दिखाई।

PunjabKesari

 इस खास मौके पर उन्होंने एक बेहद स्पेशल केक काटा जो उनके Motherhood के लिए भी स्पेशल है। उन्होंने केक की जो फोटो शेयर की है, उसका डिजाइन बेहद प्यारा है। इस पर एक मां अपने बच्चे को गले लगाती नजर आ रही है। 

PunjabKesari

 


पोस्ट के साथ कियारा ने दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा-'मेरा सबसे खास जन्मदिन। मुझे प्यार करने वाले लोगों से घिरा हुआ। मेरा बेबी, मेरे पति और मेरे माता-पिता। इस सेलिब्रेशन में हम दोनों के ही गाने बार-बार चल रहे थे क्योंकि हमने इस खूबसूरत साल में कदम रखा है। हम बहुत शुक्रगुजार हैं। मैं बहुत धन्य महसूस कर रही हूं। आप सभी की शुभकामनाओं के लिए तहे दिल से धन्यवाद।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी  जल्द ही फिल्म 'वॉर 2' में नजर आएंगी, जो इसी महीने रिलीज हो रही है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News