बेटी संग अलादीन देखने पहुंचे निक-प्रियंका, जादुई चिराग लेकर मस्ती करती दिखी Malti

Monday, Jul 28, 2025-04:23 PM (IST)

मुंबई: 'देसी गर्ल'प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। बीतें दिनों प्रियंका काम से ब्रेक लेकर फैमिली संग वेकेशन पर थी जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर शेयर की थी। वहीं अब प्रियंका अपने पति Nick Jonas और बेटी मालती के साथ एडवेंचर करती हुई नजर आई। दरअसल, निकयांका बेटी मालती के साथ अलादीन के शो देखने पहुंचे। इस दौरान जादुई चिराग Malti के हाथ में नजर आया। 

PunjabKesari

फोटोजमें आप देख सकते कि निक जोनस और Priyanka Chopra अलादीन की टीम के साथ पोज़ देते हुए दिख रहे हैं। वहीं एक झलक ने लोगों का दिल जीत है जहां जादुई चिराग अलादीन के हाथ में नहीं बल्कि Malti के हाथ में नजर आया। प्रियंका चोपड़ा के इस पोस्ट को देखकर अलादीन के टैलेंटेड लीड एक्टर और एक्ट्रेस ने उनका शुक्रिया अदा किया है।

PunjabKesari

 

 

प्रियंका ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा-'अपने छोटे से परिवार के साथ अलादीन का ब्रॉडवे प्रोडक्शन देखना काफी जादूई था।

PunjabKesari

साथ ही दो बेहद प्रतिभाशाली मुख्य कलाकार Sonya Balsara और Adiv Roy जो भारतीय हैं को देखकर मेरा दिल खुशी से झूम उठा। आप सभी मंत्रमुग्ध कर देने वाले थे। हमेशा की तरह इस जादुई अनुभव के लिए शुक्रिया।' फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैंय़ 

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News