''गोला बड़ा भाई बनने वाला है..मॉम-टू-बी भारती ने शेयर किया खास व्लॉग, फैंस को खूब भाया प्रेग्नेंसी अनाउंस करने का तरीका

Tuesday, Oct 07, 2025-01:19 PM (IST)

मुंबई. कॉमेडी क्वीन भारती सिंह एक बार फिर मां बनने वाली हैं। इस खुशखबरी के बाद उनके फैंस खुशी से झूम उठे हैं। भारती ने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ इंस्टाग्राम पर एक प्यारा वीडियो शेयर कर अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है। इसके अलावा उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक स्पेशल व्लॉग भी अपलोड किया है, जिसमें दोनों अपने परिवार के साथ स्विट्ज़रलैंड की खूबसूरत वादियों में दिखाई दे रहे हैं और बेहद खास अंदाज में सेकेंड प्रेग्नेंसी की घोषणा करते है। फैंस को भारती-हर्ष का ये अंदाज बेहद पसंद आ रहा है।


भारती और हर्ष ने अपने परिवार को सरप्राइज देने के लिए बेहद अनोखा तरीका चुना। दोनों अपने पूरे परिवार को लेकर स्विट्ज़रलैंड की ऊंची पहाड़ी पर पहुंचे।

PunjabKesari
 

वहां पहुंचकर उन्होंने एक पोस्टर दिखाया, जिस पर लिखा था — “गोला बड़ा भाई बनने वाला है”। यह पढ़ते ही परिवार के सभी सदस्य खुशी से झूम उठे, एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई देने लगे और भावुक हो गए।

 

फैमिली का जबरदस्त रिएक्शन

व्लॉग में यह भी देखा जा सकता है कि जब भारती और हर्ष परिवार को पहाड़ की ऊंचाई पर लेकर आए तो सभी हैरान थे कि आखिर उन्हें इतनी दूर क्यों लाया गया है। भारती ने मुस्कुराते हुए कहा — “यहां हम आपको एक बड़ी खुशखबरी देने आए हैं।” इसके बाद जैसे ही उन्होंने पोस्टर दिखाया, परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

PunjabKesari

बेटे गोला ने भी की क्यूट अनाउंसमेंट

व्लॉग का सबसे प्यारा पल वह था जब भारती और हर्ष के बेटे गोला (लक्ष्य) ने भी अपनी मम्मी-पापा की तरह गुड न्यूज अनाउंस की। गोला की टी-शर्ट पर लिखा था- “मैं बड़ा भाई बनने वाला हूं।” इस क्यूट मोमेंट ने फैंस का दिल जीत लिया। वीडियो में परिवार के सभी सदस्य बेहद खुश नजर आए और स्विट्ज़रलैंड की बर्फीली वादियों में इस खास पल को सेलिब्रेट किया।


भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की इस प्यारी अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई। टीवी इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स और उनके चाहने वाले कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं। कई फैंस ने लिखा कि “गोला अब बेस्ट भाई बनने वाला है।”

पहली बार मां बनने की खुशी

बता दें कि भारती सिंह ने 3 अप्रैल 2022 को अपने बेटे लक्ष्य उर्फ गोला को जन्म दिया था। भारती और हर्ष ने अपनी पैरेंटिंग जर्नी को हमेशा फैंस के साथ शेयर किया है। अब दूसरी बार पैरेंट बनने की खुशी में दोनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News