मॉम-टू-बी मसाबा गुप्ता ने 'हार्पर बाजार' मैगजीन के लिए करवाया फोटोशूट, स्टाइलिश अंदाज में फ्लॉन्ट किया बड़ा सा बेबी बेप
Tuesday, Aug 13, 2024-02:09 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी और मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता इन दिनों अपनी प्रेग्नेसी फेज को एंजॉय कर रही हैं। वह जल्द ही पति व एक्टर सत्यदीप मिश्रा के पहले बच्चे को जन्म देंगी। डिलीवरी से कुछ दिनों पहले अब हाल ही में मसाबा ने मैटरनिटी फोटोशूट करवाया है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। मॉम-टू-बी मसाबा की ये तस्वीरें देख फैंस हैरान रह गए हैं।
दरअसल, प्रेग्नेंट मसाबा ने 'हार्पर बाजार' मैगजीन के कवर के लिए फोटोशूट कराया, जिसमें उन्होंने अपने मैटरनिटी लुक से सबका दिल जीत लिया है। तस्वीरों में मॉम-टू-बी डिजाइनर का बेहद स्टाइलिश लुक देखने को मिल रहा है।
लुक की बात करें तो पहली फोटो में मसाबा स्काई-ब्लू-टोन्ड शिमरी ट्रांसपेरेंट गाउन में नजर आ रही हैं, जिसमें वह काफी बोल्ड दिख रही हैं और उनका बड़ा सा बेबी बंप भी नजर आ रहा है। उन्होंने अपने लुक को बोल्ड मेकअप और हाई पोनी के साथ पूरा किया है।
दूसरी में वह रेड कलर की थ्री-पीस ड्रेस पहने दिख रही हैं, जिसमें एक ब्रालेट, फ्लेयर्ड पैंट और एक जैकेट है। इस फोटो में बेबी बंप के साथ उनके क्लीवेज भी दिख रहे हैं। तीसरी फोटो में मसाबा ने ब्लैक कलर की शीयर ड्रेस पहने काफी स्टाइलिश लग रही हैं।
वहीं, अन्य एक फोटो में स्टाइलिश अंदाज में अपना बेबी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। फैंस मसाबा की इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर उनके लुक की तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं।
बता दें, फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने साल 2023 में एक इंटीमेट सेरेमनी में एक्टर सत्यदीप मिश्रा से शादी रचाई थी। दोनों की यह दूसरी शादी है। अप्रैल 2024 में कपल ने प्रेग्नेंसी की खुशखबरी दी थी।