''मतारा'' नाम से जानी जाएगी नीना गुप्ता की नातिन, मसाबा गुप्ता ने शेयर की लाडली की प्यारी सी तस्वीर
Monday, Jan 13, 2025-01:21 PM (IST)
मुंबई: एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी और डिजाइनर मसाबा गुप्ता इस समय अपनी मदरहुड लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। मसाबा के घर बीते साल अष्टमी के दिन प्यारी सी बिटिया की किलकारी गूंजी थी। घर में लक्ष्मी आने से बाद मसबा और सत्यदीप फूले नहीं समा रहे हैं। वहीं आज 13 जनवरी 2025 को कपल की लाडली 3 महीने की हो गई है।
ऐसे में कपल ने अपनी लाडली के नाम का खुलासा किया है। उन्होंने एक प्यारी सी तस्वीर शेयर कर बेटी के नाम का खुलासा किया है। मसाबा ने अपनी बेटी का नाम मातारा रखा। वहीं तस्वीर की बात करें तो इसमें नन्हीं गुड़िया का प्यारा सा हाथ दिख रहा है।
वहीं मसाबा लाडली के नाम का कड़ा पहने नजर आ रही हैं। इश खूबसूरत तस्वीर शेयर करने के साथ ही मसाबा कैप्शन में लिखती हैं- 'मेरी मातारा (मां-तारा-Marara) के साथ 3 महीने पूरे हुए।' इसके बाद मसाबा बेटी के नाम को समझाते हुए कहती हैं- 'यह नाम हिंदू देवियों की दिव्य स्त्री ऊर्जा का प्रतीक है। जो उनकी शक्ति और ज्ञान का जश्न मनाती है। यह हमारी आंखों का तारा है।'
<
मसाबा और सत्यदीप ने पिछले साल अक्टूबर में अपनी बेटी का स्वागत किया था। उस समय, मसाबा ने एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा था, "हमारी बहुत ही खास नन्ही बच्ची एक बहुत ही खास दिन, 11.10.2024 (sic) पर आई।"मसाबा ने पिछले साल 18 अप्रैल को अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा की शादी 27 जनवरी, 2023 को हुई थी।