नाइट आउट में मॉम-टू-बी रिहाना का बोल्ड लुक, शीयर ब्रालेट में स्टाइलिश अंदाज में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

Monday, Jul 21, 2025-05:22 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क. पॉप सुपरस्टार रिहाना इन दिनों अपने तीसरे बच्चे की प्रेग्नेंसी को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने एक नाइट आउट के दौरान अपने बोल्ड अंदाज़ और स्टाइलिश लुक से सभी का ध्यान खींचा। 37 साल की रिहाना शनिवार रात को सांता मोनिका स्थित मशहूर रेस्टोरेंट जियोर्जियो बाल्दी से डिनर के बाद बाहर निकलते हुए कैमरे में कैद हुईं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं।

 PunjabKesari

लुक की बात करें तो इस दौरान मॉम-टू-बी रिहाना ने अपने लिंगेरी ब्रांड Savage X Fenty की एक ट्रांसपेरेंट ब्रालेट पहनी, जिसे उन्होंने ब्लू कलर के ओवरसाइज़्ड सूट के साथ स्टाइल किया। ब्रालेट पूरी तरह से शीयर थी, जिससे उनका ग्लो करता बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा था।

PunjabKesari

रिहाना ने इस लुक को अनकन्वेंशनल पोल्का डॉट टाई और ओपन ब्लेज़र के साथ और भी खास बनाया, जिसे उन्होंने नॉट नहीं किया था। 

PunjabKesari


इसके साथ ही उन्होंने साथ दो गोल्डन पेंडेंट नेकलेस पहने हुए थे, जिन पर उनके बेटों RZA (तीन साल) और Riot (लगभग दो साल) के नाम लिखे थे। यह पर्सनल टच उनके लुक को इमोशनल और स्टाइलिश दोनों बना रहा था।

PunjabKesari

 तीसरे बच्चे के की तैयारी
रिहाना और उनके पार्टनर, रैपर ASAP Rocky के पहले से दो बेटे हैं और अब यह कपल अपने तीसरे बच्चे का स्वागत करने की तैयारी कर रहा है।  
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News