आओ कभी हवेली पे... गाने पर मोनालिसा के कातिलाना डांस मूव्स ने इंटरनेट पर मचाई धूम

Monday, Mar 24, 2025-05:35 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस मोनालिसा हमेशा अपने शानदार लुक्स और डांस मूव्स के लिए चर्चा में रहती हैं। उन्होंने कई सुपरस्टार्स के साथ सुपरहिट फिल्में दी हैं और उनके गाने सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाते हैं। इस बार उन्होंने अपने धमाकेदार डांस से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

मोनालिसा ने किया 'आओ कभी हवेली पे' पर डांस

हाल ही में मोनालिसा ने बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की हिट हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' के गाने 'आओ कभी हवेली पे' पर डांस किया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मोनालिसा के कातिलाना एक्सप्रेशंस और जबरदस्त डांस मूव्स ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं और वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

सोशल मीडिया पर वीडियो की धूम

मोनालिसा का यह डांस वीडियो इंटरनेट पर छा गया है और इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब तक हर जगह ट्रेंड कर रहा है। भोजपुरी फिल्मों और गानों में नजर आने वाली मोनालिसा अब टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी पहचान बना चुकी हैं।

कौन हैं मोनालिसा ?

मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के लिए अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती हैं। उनका असली नाम अंतरा बिस्वास है और उनका जन्म एक बंगाली हिंदू परिवार में हुआ था। मोनालिसा ने भोजपुरी सिनेमा के अलावा तमिल, तेलगू, मलयालम, उड़िया और कन्नड़ जैसी भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है। वह भोजपुरी सिनेमा की सबसे हिट एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं और अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर इस मुकाम तक पहुंची हैं।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News