माला बेचने वाली मोनालिसा ने नए फोटोशूट ने छुड़ाए फैंस के पसीने, लोगों ने की दीपिका और पॉप स्टार रिहाना से तुलना
Friday, May 23, 2025-01:45 PM (IST)

मुंबई. प्रयागराज में हुए महाकुंभ 2025 ने कई मामूली लोगों को पड़ी पहचान दी। वहीं, इस मेले में माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा की किस्मत चमक गई। सांवले रंग और नीली कजरारी आंखों के चलते मोनालिसा भोसले चर्चा में आ गईं। उनके एक वायरल वीडियो ने उन्हें स्टार बना दिया और उन्हें बॉलीवुड से फिल्मों को ऑफर आने लगे। सोशल माडिया पर खूब एक्टिव रहने वाली मोनालिसा अब फिल्मी दुनिया में आ गई हैं। पहली फिल्म से पहले ही उन्होंने एक म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है। इसके अलावा वो मॉडलिंग की दुनिया में भी अपना हाथ आजमा रही हैं। हाल ही में मोनालिसा ने अपने न्यू लुक से सबके होश उड़ा दिया हैं और बॉलीवुड हीरोइनों को मात दे रही हैं।
ब्लैक सूट और डायमंड नेकलेस में सजी मोनालिसा के इस नए लुक ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। उनकी मेकअप और स्टाइलिंग इतनी परफेक्ट है कि वो किसी इंटरनेशनल सुपरमॉडल जैसी लग रही हैं। उन्होंने अपने लुक को वेट हेयर के साथ कंप्लीट किया है और मेकअप काफी सटल है।
ऐसा लग रहा है कि ये शूट किसी बड़े ब्रांड के लिए किया गया है, हालांकि इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन तस्वीरें साफ बताती हैं कि मोनालिसा के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है।
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने तो उनकी तुलना राधिका आप्टे से कर दी, जबकि ज्यादातर लोग दीपिका पादुकोण से उनकी तुलना कर रहे हैं। कई लोगों ने उनकी तुलना विदेशी स्टार रिहाना से भी की है। एक शख्स ने लिखा, 'बिल्कुल दीपिका जैसी लग रही है।' दूसरे ने कहा- 'दीपिका और रिहाना को भी पीछे छोड़ दिया है।' वहीं एक और शख्स ने लिखा, 'राधिका आप्टे जैसी लग रही हैं।' इस तरह के कई कमेंट से वीडियो का कमेंट सेक्शन भरा पड़ा है।