मां बनने वाली हैं ‘कभी खुशी कभी ग़म’ की 'छोटी पू', पति की पीठ पर लदी मालविका ने हाथ में प्रेग्नेंसी किट लिए शेयर की गुड न्यूज
Sunday, May 25, 2025-03:24 PM (IST)

मुंबई. फिल्म ‘कभी खुशी कभी ग़म’ में बचपन की 'छोटी पू' का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज ने हाल ही में अपने फैंस के साथ एक गुड न्यूज दी है। मालविका जल्द ही मां बनने वाली हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक प्यारा सा पोस्ट करते हुए इस बात का ऐलान किया है, जिसके बाद उन्हें लगातार चाहने वालों की बधाइयां मिल रही हैं।
मालविका राज ने इंस्टाग्राम पर पति संग पॉजिटिव प्रेग्नेंसी टेस्ट की तस्वीरें शेयर कर प्रेग्नेंसी का खुलासा किया है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मालविका ने लिखा-तुम और मैं= 3 यानी ये कपल अब दो से तीन होने वाला है।
तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने पति प्रणव बग्गा की पीठ पर लदी हुई नजर आ रही हैं और हाथ में अपने प्रेग्नेंसी टेस्ट किट दिखा रही हैं। इस दौरान कपल बेहद खुश नजर आ रहा है।
वहीं, एक तस्वीर में प्रणव अपनी पत्नी को कहीं खूबसूरत जगह पर हाथ थाम ले जाते नजर आ रहे हैं। दोनों ने अपने सिर पर मॉम और डैड वाली कैप पहनी हैं, जिससे यह पता चल रहा है दोनों मम्मी-पापा बनने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इस दौरान कपल का बेहद कूल लुक नजर आ रहा है। दोनों व्हाइट शर्ट पहने ट्विनिंग करते दिखाई दे रहे हैं।
उनका यह पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस से लेकर सेलेब्स तक, सभी उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं।
गौरतलब है कि मालविका राज ने नवंबर 2023 में अपने लॉन्ग टाइम कॉलेज फ्रेंड प्रणव बग्गा के साथ शादी रचाई थी। कपल ने गोवा में एक डेस्टिनेशन वेडिंग की थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।
‘कभी खुशी कभी ग़म’ से मिली पहचान
बचपन में करीना कपूर के किरदार 'पू' की भूमिका निभाकर चर्चित हुईं मालविका राज को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। उनकी मासूमियत और स्क्रीन प्रेजेंस ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई। अब बड़ी होकर वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और अपने निजी पलों को अपने चाहने वालों के साथ शेयर करती रहती हैं।