जंगल ट्रैकिंग पर निकलीं मौनी रॉय, बहती नदी के बीच लिया प्रकृति का आनंद, तस्वीरें देख खुश हो जाएगा दिल
Monday, Dec 29, 2025-05:48 PM (IST)
मुंबई. साल 2025 खत्म होने की दहलीज पर है। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय इससे पहले ही नए साल का प्रकृति नजारों के साथ स्वागत करने वेकेशन पर निकल गई हैं। इस वेकेशन की तस्वीरें मौनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें वह जंगल में ट्रैकिंग औ नेचर के मजे लेती नजर आ रही हैं। फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को जमकर लाइक कर रहे हैं।

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मौनी रॉय बेहद कैजुअल और कंफर्टेबल लुक में नजर आ रही हैं।

उन्होंने स्वेटर और पायजामा पहन रखा है, आंखों पर काला चश्मा लगाया हुआ है और बालों का बन बनाया हुआ है।

पहाड़ों और हरियाली के बीच मौनी सुकून के पल एंजॉय करती दिख रही हैं। ट्रैकिंग के अलावा भी मौनी ने कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह ब्लैक कोट पहने बोन फायर का मजा लेती दिख रही है।

मौनी की इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट कर उनकी सादगी की तारीफ भी कर रहे हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय के पास इस समय कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं। वह जल्द ही एक ओटीटी प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं, जिसमें उनके साथ निम्रत कौर और शाहीर शेख भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इसके अलावा मौनी रॉय डेविड धवन के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में वरुण धवन, मृणाल ठाकुर, पूजा हेगड़े, कुब्रा सैत, मनीष पॉल, राजीव खंडेलवाल, श्रीलीला और अन्य कई कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।
