पंजाबी गायकी की दुनिया में Mr Sondhi ने रखा कदम, मस्टैंग सॉन्ग किया रिलीज
Thursday, Dec 05, 2019-08:53 PM (IST)

जालंधरः पॉलीवुड इंडस्ट्री में हर युवा अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहता है, कोई एक्टिंग की दुनिया में तो कोई गायकी में। हाल ही में Flag records ने एक सॉन्ग रिलीज किया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं Mr Sondhi के रिलीज हुए नए गाने मस्टैंग की। गानें का टाइटल मस्टैंग है। फिलहाल Mr Sondhi के इस सॉन्ग को आडियो वर्जन रिलीज गया है। आने वाले वक्त में वह वीडियो सॉन्ग भी रिलीज करेंगे।
गायकी की दुनिया में अपना नाम कमाने निकले Mr Sondhi ने इस गानें में अपनी आवा़ज बेहद खूबसूरत तरीके से दी है। खास बात तो यह है कि इस गानें के लिरिक्स उन्होंने खुद लिखे हैं।