Bigg Boss 19: फिनाले से पहले मिड वीक में घर से बाहर हुए मृदुल तिवारी, गौरव खन्ना और प्रणीत मोरे हुए इमोशनल
Thursday, Nov 13, 2025-10:46 AM (IST)
मुंबई. बिग बॉस 19 अब अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। फिनाले नजदीक आते ही शो में लगातार नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। जहां वीकेंड पर अभिषेक बजाज और नीलम गिरी का सफर खत्म हुआ था, वहीं अब मिड वीक में मृदुल तिवारी घर से बेघर हो गए हैं।
मिड वीक इविक्शन में हुआ बड़ा ट्विस्ट
हाल ही में दिखाए गए एपिसोड में मिड वीक वोटिंग के जरिए मृदुल तिवारी को शो से बाहर कर दिया गया। जैसे ही यह घोषणा हुई, बिग बॉस हाउस का माहौल भावनात्मक हो गया। घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स, खासकर गौरव खन्ना और प्रणीत मोरे, मृदुल के जाने से काफी भावुक नजर आए।
मृदुल ने घर से बाहर जाते समय अपने साथियों को गले लगाया और गौरव खन्ना के पैर छूकर उन्हें सम्मान दिया। उन्होंने घरवालों से कहा कि उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कुनिका सदानंद और फरहाना भट्ट से अपने बर्ताव के लिए माफी भी मांगी।
गौरव खन्ना और प्रणीत मोरे का इमोशनल पल
मृदुल के जाने के बाद गौरव खन्ना और प्रणीत मोरे आपस में बात करते हुए नजर आए। गौरव ने कहा, “हमारे ग्रुप के साथ ही बार-बार ऐसा क्यों हो रहा है?” इस बातचीत से साफ था कि वे अपने दोस्त के इविक्शन से टूट चुके हैं।
फिनाले की तारीख और बचे हुए कंटेस्टेंट्स
मिली जानकारी के अनुसार, बिग बॉस 19 का फिनाले 7 दिसंबर को होने की संभावना है। अब मृदुल के इविक्शन के बाद शो में गौरव खन्ना, अशनूर कौर, प्रणीत मोरे, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल, शहबाज बादेशा और मालती चाहर बचे हैं। ॉ
