मुकेश खन्ना ने जया बच्चन के चिड़चिड़े व्यवहार पर जताई आपत्ति, कहा- ''कभी-कभी मुझे लगता वह बिफर गई हैं''

Sunday, Aug 17, 2025-12:43 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और 'शक्तिमान' फेम मुकेश खन्ना अक्सर अपने बिंदास और बेबाक बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। वे इंडस्ट्री की किसी भी बड़ी हस्ती या मुद्दे पर खुलकर राय रखते हैं। इस बार उन्होंने जया बच्चन के हालिया व्यवहार को लेकर अपनी नाराजगी जताई है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

जया बच्चन के व्यवहार पर भड़के मुकेश खन्ना

हाल ही में एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने सीनियर एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन की कड़ी आलोचना की। एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा: "आज कल उनका जर्नलिस्ट्स के साथ- कौन है तू? क्या कर रहे हैं आप? क्या चाहिए आपको? गलत। आप इनके लिए जी रहे हो सब। यह जो राज्यसभा में जो बातें करती हैं, कभी-कभी मुझे लगता है कि शायद वह बिफर गई हैं। घर के लोग मुझे आकर सुनाते हैं। मोदी के खिलाफ जानबूझकर बोलना है, इसलिए बोल रहे हैं आप। ऐसे-ऐसे बहस दे रहे हैं जो मुझे अच्छा नहीं लगता है। क्या कारण है मुझे नहीं पता।"

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by India Forums (@indiaforums)


क्या था जया बच्चन का हालिया विवाद?

हाल ही में जया बच्चन एक बार फिर कैमरे की नजरों में आ गईं जब नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति ने उनसे सेल्फी लेने की कोशिश की। इस पर वह भड़क गईं और उस व्यक्ति को धक्का दे दिया। इस दौरान उन्होंने नाराजगी में कहा: "क्या कर रहे हो आप? ये क्या है?" इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया गया। कई लोगों ने उनके व्यवहार को "घमंडी" और "अनुचित" बताया था।


 

हाल  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News