जल्द ही पापा बनने वाले हैं कॉमेडियन मुबीन, एेसे शुरु हुई थी लव-स्टोरी
Thursday, Aug 31, 2017-11:09 AM (IST)

मुंबई: 'कॉमेडी नाइट बचाओ' के फेमस कॉमेडियन मुबीन सौदागर ने हाल ही में गुड न्यूज दी है। उन्होंने बताया है कि वो जल्द पापा बनने वाले हैं। बताया जा रहा है कि मुबीन और उनकी पत्नी अलसबा का यह पहला बच्चा होगा।
खबरों की मानें तो मुबीन ने 11 नवंबर 2011 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रैंड रहीं अलसबा से शादी की थी। वो अपने स्ट्रगलिंग डेज से डेट कर रहे थे। मुबीन की पत्नी 6 महीने की प्रैग्नैंट हैं। दोनों अपने पहले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। अलसबा हाउस वाइफ हैं।
बता दें कि मुबीन ने अपने करियर की शुरुआत 'कॉमेडी क्लासेस' से की थी बाद में वो कृष्णा अभिषेक के शो 'कॉमेडी नाइट बचाओ' में नजर आए। इन दिनों वो हाल ही में शुरु हुए नए रियलिटी शो 'कॉमेडी दंगल' में नजर आ रहे हैं।