Mufasa BO Collection : ''मुफासा'' ने हॉलीवुड को दिलाई जीत, बॉलीवुड को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 6वीं बार दी मात

Friday, Dec 27, 2024-06:44 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : लॉयन किंग यूनिवर्स की नई फिल्म और 2019 की 'लॉयन किंग' की प्रीक्वल, मुफासा: द लॉयन किंग, 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में मुफासा, सिंबा, पुंबा, कियारा और शराबी जैसे पसंदीदा किरदारों के साथ लौटे हैं। फिल्म की रिलीज के बाद, इसे अब तक जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, खासकर जब इस वक्त पुष्पा 2 और बेबी जॉन जैसी बड़ी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर टकरा रही हैं।

मुफासा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मुफासा की 8 दिन की कमाई की कुल कमाई की जानकारी नीचे दी गई टेबल में दी गई है। यह आंकड़े बॉक्स ऑफिस के अनुसार हैं, जो अभी अस्थायी हैं और इनमें बदलाव हो सकता है।

पहला दिन - 8.3 करोड़

दूसरा दिन - 13.25 करोड़ 

तीसरा दिन - 17.3 करोड़ 

चौथा दिन -    6.25 करोड़ 

पांचवां दिन - 8.5 करोड़ 

छठवां दिन - 13.65 करोड़ 

सातवां दिन - 7 करोड़ 

आठवां दिन - 3.04 करोड़ 

टोटल - 77.29 करोड़ 

मुफासा ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए

मुफासा ने कुंग फू पांडा 4 (38.99 करोड़), वेनम: द लास्ट डांस (52.56 करोड़), और ड्यून पार्ट 2 (29.87 करोड़) जैसी बड़ी हॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। साल 2024 में इन फिल्मों के मुकाबले, मुफासा ने भारत में काफी अच्छी कमाई की है और बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाई है।

मुफासा ने बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों को दी टक्कर

मुफासा अब 2024 की छठी हॉलीवुड फिल्म बन गई है, जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई कुछ बड़ी बॉलीवुड फिल्मों को पीछे किया है। मुफासा ने बेबी जॉन को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। जहां बेबी जॉन ने पहले दिन 11.25 करोड़ कमाए थे, वहीं मुफासा ने पहले दिन 13.75 करोड़ और दूसरे दिन 7 करोड़ की कमाई की।

View this post on Instagram

A post shared by Walt Disney Studios India (@disneyfilmsindia)

हिंदी डब वर्जन में शाहरुख खान की आवाज का जादू

मुफासा के हिंदी डब वर्जन में शाहरुख खान ने मुख्य किरदार मुफासा को आवाज दी है, जबकि उनके बेटे आर्यन खान ने सिंबा और छोटे मुफासा को आवाज दी है। इसके अलावा, संजय मिश्रा ने पुंबा का किरदार निभाया है।

फिल्म की शानदार सफलता को देखते हुए, यह साफ है कि मुफासा: द लॉयन किंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाई है।

 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News