कुछ लोग डरते हैं मैं बोलता हूं तो गालियां मिलती... पहलगाम हमले पर बाॅलीवुड की चुप्पी पर सुनील शेट्टी का बयान
Wednesday, May 21, 2025-01:39 PM (IST)

मुंबई: पहलगाम हमले के बाद बॉलीवुड सेलेब्स की चुप्पी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद कुछ एक्टर्स ने अपनी राय रखी लेकिन ज्यादातर लोग खामोश ही रहे। वहीं जिन्होंने इस मुद्दे पर पोस्ट किया उन्होंने भी कहीं पाकिस्तान का नाम नहीं लिया। अब इस चुप्पी पर सुनील शेट्टी ने रिएक्ट किया है। सुनील शेट्टी ने कहा है कि बहुत सारे लोग डर से कुछ बोलते नहीं हैं।हाल ही में सुनील शेट्टी अपनी फिल्म केसरी वीर का प्रमोशन करने एक शो में पहुंचे थें।
यहां उनसे इस मुद्दे पर बॉलीवुड की चुप्पी को लेकर सवाल किया गया। इस पर सुनील शेट्टी ने कहा-कुछ लोग चुप रहे होंगे। बहुत सारे लोग हैं माहौल से डरकर, सोशल मीडिया की ट्रोलिंग से डर कर चुप बैठते हैं। वो लोग फिल्में बनाते हैं देश देश के प्रति नैरेटिव उनकी फिल्मों के थ्रू होती है।'
उन्होंने आगे कहा- 'तो कहीं ना कहीं हम हमें ये देखना चाहिए कि हमेशा बॉलीवुड क्यों? हमेशा क्यों हम बॉलीवुड को ही टारगेट करते रहते हैं? हर चीज में... ड्रग्स के बारे में तो बॉलीवुड है? बाकी चीजों के बारे में भी बॉलीवुड है. कहीं ना कहीं इस वजह से डर बैठा हुआ है।'
एक्टर ने आगे कहा- 'हमारे एक्टरों को वो कॉन्फिडेंस देना जरूरी है कि आप आगे आइए। आप जो बोलना है बोलिए हम आपके साथ हैं। आज मैं बोल रहा हूं तो मुझे उतनी नेगेटिव बैकलैश भी मिल रही है। कितनी सारी गालियां मेरे टाइमलाइन पर आती रहती हैं।'
आपको बता दें कि सुनील शेट्टी की इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह फिल्म उन गुमनाम योद्धाओं की कहानी दर्शकों के सामने लाएगी जिन्होंने ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर को घुसपैठियों से बचाने के लिए लड़ाई लड़ी और सर्वोच्च बलिदान दिया। इसमें सुनील शेट्टी के साथ सूरज पंचोली दमदार किरदार में हैं। वहीं विवेक ओबेरॉय खलनायक की भूमिका में हैं।'केसरी वीर' 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।