रिद्धि डोगरा ने शेयर किया बॉलीवुड का एक्सपीरियंस, बोलीं- यहां अपनी आत्मा बेचने के करीब...
Friday, May 23, 2025-12:02 PM (IST)

मुंबई. टीवी सीरियल्स के बाद फिल्मों में नाम बनाने वाली रिद्धि डोगरा अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। शाहरुख खान की 'जवान' और सलमान खान की 'टाइगर 3' में उनके काम को खूब पसंद किया गया था। वहीं, उन्होंने फिल्म 'साबरमती रिपोर्ट' से भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इसी बीच अब रिद्धि ने अपने फिल्मी करियर पर खुलकर बात की है।
रिद्धि ने मीडिया से बातचीत में अपनी फिल्मी जर्नी पर बात की और कहा कि बॉलीवुड में काम करना मुश्किल है। उनकी सोच फिल्मी दुनिया के लिए काफी अलग थी जो आज भी नहीं बदली है। रिद्धि का कहना है कि वो फिल्मी पार्टीज में जाकर एक गॉडफादर ढूंढने वाली चीजें नहीं कर सकतीं। एक्ट्रेस ने कहा, 'अब जब मैं फिल्में कर रही हूं, तो मैं वही देख पा रही हूं जिसकी वजह से मैं इससे दूर रही।'
एक्ट्रेस ने कहा, 'यहां मुश्किल है। आपको किसी ग्रुप या किसी चीज का हिस्सा होने की जरूरत नहीं है, लेकिन जो एक्टर्स पर दांव है वो इतना बड़ा है कि ब्रैंडिंग, इमेजिंग और सबकी सोच एक अलग लेवल पर है। ये जानने के बाद फिर मैं सोचती हूं कि क्या मुझे वो फेम चाहिए या नहीं। हमारे सबसे पसंदीदा एक्टर्स को वो फेम फैंस से मिला है। अगर मुझे भी वही फेम ऑडियंस देगी, तो मैं उसे खुशी-खुशी स्वीकार करूंगी, लेकिन क्या मैं इसे बनाने या इससे हेरफेर करने जा रही हूं? नहीं।'
रिद्धि ने आगे कहा कि वो बाकी लोगों की तरह बनावटी नहीं है। उन्हें फिल्मों से पहले टीवी और ओटीटी में काम करना अच्छा लग रहा था। मगर अब फिल्मों में आने के बाद वो सिर्फ अपने काम पर फोकस करना चाहती हैं। उन्हें फेम पाने का कोई शौक नहीं।
बॉलीवुड एक्सपीरियंस पर बात करते हुए रिद्धि ने कहा, 'फिल्मी दुनिया में आपने अपने वैल्यूज को दांव पर लगा दिया है। आप सचमुच अपनी आत्मा को बेचने के करीब पहुंच जाते हैं। छोटे शब्दों में कहें तो आपको अपने प्रिंसिपल्स को छोड़ना और उनके साथ समझौता करना पड़ता है। जब आप झूठ की परवाह नहीं करते, तब ये बहुत डरावना हो जाता है।'