एक और कपल का तलाक: टूटी मुग्धा चाफेकर -रवीश देसाई की 9 साल पुरानी शादी, बोले-''काफी सोच और विचार के बाद..

Saturday, Apr 05, 2025-02:58 PM (IST)


मुंबई: टेलीविजन जगत से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि  टीवी के एक पॉपुलर कपल की शादीशुदा जिंदगी में भूचाल आ गया है। 'कुमकुम भाग्य' में प्राची के किरदार से घर-घर में पॉपुलर होने वाली एक्ट्रेस मुग्धा चाफेकर और उनके एक्टर पति रवीश देसाई के बीच में दरार आ गई है।

PunjabKesari

कपल ने शादी के 9 साल बाद अलग होने का फैसला किया है। एक्टर रवीश देशाई ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए मुग्धा से अलग होने की जानकारी दी। एक्टर रवीश देसाई ने इंस्टाग्राम पर नोट शेयर कर लिखा-'काफी सोच और विचार के बाद, मुग्धा और मैंने अपने-अपने रास्ते पर चलने के लिए पति-पत्नी के रूप में अलग होने का फैसला किया।'

PunjabKesari

एक्टर ने आगे लिखा-'अब एक साल से ज्यादा समय हो गया है। हमने प्यार, दोस्ती और सम्मान के साथ एक खूबसूरत सफर किया है और ये हमारी पूरी जिंदगी जारी रहेगी। हम अपने प्रिय फैंस, शुभचिंतकों और मीडिया से अनुरोध करते हैं कि वे दयालु और सहायक बनें और हमें वो गोपनीयता प्रदान करें जिसकी हमें आवश्यकता है। कृपया किसी भी झूठी कहानी और बयान पर विश्वास न करें। आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।'

PunjabKesari

रवीश देसाई और मुग्धा चाफेकर की पहली मुलाकात साल 2014 में टेलीविजन शो सतरंगी ससुराल के सेट पर हुई थी। सेट पर ही दोनों को प्यार शुरू हुआ था और 2 साल बाद  दिसंबर 2016 में मुंबई में ही सात फेरे लिए थे और अब 9 साल बाद कपल ने अपनी शादी तोड़ने का फैसला किया है। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News