'शाका लाका बूम बूम' फेम किंशुक वैद्य ने सुनाई खुशखबरी, शादी के एक साल बाद प्रेग्नेंट है पत्नी दीक्षा नागपाल
Sunday, Dec 14, 2025-03:10 PM (IST)
मुंबई. साल 2025 महज कुछ दिनों में ही सबको अलविदा कहने को है। इसी बीच फेमस टीवी एक्टर किंशुक वैद्य ने अपने फैंस को खुशखबरी दी है। साल 2000 में आए फैंटेसी शो 'शाका लाका बूम बूम' में 'संजू' का रोल निभाने वाले किंशुक जल्द ही पापा बनने जा रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बेहद ही खूबसूरती के साथ पेरेंट्स बनने की घोषणा की।

किंशुक वैद्य ने पत्नी दीक्षा नागपाल के साथ इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में दोनों बच्चे के जूते को हाथों में पकड़े नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'जीवन के एक नए चरण में कदम रखते हुए… हमारी प्रेम कहानी और भी मधुर हो गई है.. #बेबी जल्द आ रहा है #मां बनने वाली हूं #पिता बनने वाला हूं।'

जैसे ही किंशुक का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आया, इस पर फैंस और सेलेब्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। हर कोई कमेंट कर कपल को बधाई दे रहा है।
किंशुक और दीक्षा की सगाई और शादी
बता दें, किंशुक वैद्य ने अगस्त 2024 में दीक्षा नागपाल संग सगाई की थी और फिर इसके कुछ महीनों बाद यानि नवंबर, 2024 में कपल ने सात फेरे ले लिए थे। अब ये कपल शादी के एक साल बाद पेरेंट्स बनने को लेकर बेहद एक्साइटेड है।
