''असल जिंदगी में लंपट छिछोरा.. ''रामायण'' में रणबीर कपूर के ''भगवान राम'' बनने पर मुकेश खन्ना ने कसा तंज

Thursday, Dec 19, 2024-02:40 PM (IST)

मुंबई: महाभारत फेम मुकेश खन्ना लगातार अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। मुकेश खन्ना आए दिन किसी ना किसी स्टार के पीछे हाथ धोकर पड़ जाते हैं। बीते दिनों जहां उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा की परवरिश पर सवाल उठाए थे। वहीं अब मुकेश खन्ना रणबीर कपूर को लेकर बयान दे रहे हैं। दरअसल, इस बार उन्होंने नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म रामायण में रणबीर कपूर को भगवान राम के रूप में लेने पर तंज कसा। 

PunjabKesari

एक वेब पोर्टल को दिए एक इंटरव्यू के दौरान मुकेश खन्ना से रणबीर कपूर को नितेश तिवारी की मच अवेटेड फिल्म रामायण में भगवान राम के किरदार के लिए कास्टिंग को लेकर सवाल किया गया था। शुरुआती झिझक के बावजूद मुकेश खन्ना ने कहा- "मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूंगा अगर मैं कहूंगा तो वे मुझ पर हर चीज के बारे में टिप्पणी करने का आरोप लगाएंगे। उन्होंने मेरी रेप्युटेशन को बर्बाद कर दिया है। मैंने हाल ही में जैकी श्रॉफ के बेटे के बारे में टिप्पणी की थी... मैं रूड नहीं हूं लेकिन मैं अपनी बात कहता हूं अगर वे रामायण बना रहे हैं तो अरुण गोविल से जरूर तुलना की जाएगी।'

PunjabKesari


मुकेश खन्ना ने आगे कहा- 'अरुण गोविल ने इस भूमिका के साथ जो किया वह गोल्ड स्टैंडर्ड बन गया है। मैं केवल इतना कह सकता हूं कि जो भी राम का किरदार निभाएगा उसे राम का अवतार होना चाहिए। उसे ऐसा करना चाहिए।वे रावण की तरह न दिखें। अगर वे रियल लाइफ में (लम्पट छिछोरे) बदतमीज गुंडे हैं तो यह स्क्रीन पर दिखाई देगा। अगर आप भगवान राम का रोल प्ले कर रहे हैं तो आपको पार्टी करने और शराब पीने की अनुमति नहीं है लेकिन मैं यह तय करने वाला कौन होता हूं कि राम का किरदार कौन निभाएगा?'

 

मुकेश ने कहा- "इतने बड़े स्टार होने के बावजूद उन्हें जनता ने स्वीकार नहीं किया इसलिए नहीं कि वह एक बुरे अभिनेता हैं बल्कि इसलिए कि वह राम की तरह नहीं दिखते... राम का किरदार निभाने वाला अभिनेता अब कपूर परिवार से है। वह एक अच्छे अभिनेता हैं लेकिन मैं उनके चेहरे को देखूंगा, और उसे राम जैसा दिखना चाहिए उसने अभी-अभी एनिमल बनाई है और उस फिल्म में उनकी निगेटिव पर्सनैलिटी  को उजागर किया गया था।मैं उम्मीद करता हूं कि इस वजह से ये फिल्म प्रभावित ना हो। ''

PunjabKesari

 

बता दें कि नितेश तिवारी की रामायण में रणबीर कपूर भगवान राम और साईं पल्लवी देवी सीता की भूमिका में हैं। फिल्म का पहला पार्ट दिवाली 2026 पर रिलीज होगी जबकि दूसरा भाग दिवाली 2027 पर रिलीज़ होगा


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News