प्रॉपर्टी खरीद रही, क्रूज ट्रिप का खर्चा..राजीव सेन ने EX वाइफ चारू असोपा की पैसों की तंगी पर कसा तंज, बोले-''ये कैसा फाइनेंशियल स्ट्रगल''

Saturday, Apr 12, 2025-10:10 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की एक्स भाभी और एक्ट्रेस चारू असोपा का हाल ही में एक वीडियो ऑनलाइन चर्चा में आया। क्लिप में चारू को बीकानेर में सलवार सूट बेचते हुए देखा गया। उन्होंने दावा किया कि पैसों की परेशानी के कारण उन्होंने अपना नया बिजनेस शुरू किया है। वहीं अब इस मामले पर , उनके एक्स पति ने अब उनकी बातों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस बात से इंकार किया है कि वह किसी भी पैसों से जुड़े तनाव में हैं।

PunjabKesari


राजीव सेन नेआरोप लगाया कि चारू बीकानेर में रियल एस्टेट की तलाश कर रही हैं। उन्होंने कहा- 'वह बीकानेर में घर खरीदना चाहती है या शायद उन्होंने पहले ही खरीद लिया है जिसके लिए बहुत पैसे की ज़रूरत होती है। लोन लेकर भी प्रॉपर्टी खरीदना सस्ता नहीं है। साथ ही, अगर वह क्रूज़ और अपनी रोज की खरीदारी का इंतजाम कर रही हैं, जैसा कि उनके व्लॉग में देखा जा सकता है तो यह साफ है कि वह पैसों के लिए संघर्ष नहीं कर रही हैं। कोई भी इंसान जो पैसों से जुड़े तनाव में है, वह प्रॉपर्टी खरीदने का सपना भी नहीं देख सकता।'

PunjabKesari

इतना ही नहीं उन्होंने पूछा, 'वह अपने भाई और उसकी पत्नी के साथ एक क्रूज ट्रिप का खर्च उठा सकती थी जो काफी महंगी थी और उसने सभी के टिकट के पैसे दिए। तो फाइनेंशियल स्ट्रगल कैसे हुआ?'

PunjabKesari

 

राजीव ने चारू असोपा के इन दावों पर सवाल उठाने के अलावा अपनी बेटी जियाना से मिलने के बारे में भी काफी कुछ बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि चारू बीकानेर में रहने के दौरान उनकी बेटी से मिलने के बारे में उनके मैसेजेस का जवाब नहीं दे रही हैं। उन्होंने निजी मामलों, खासकर पैसों के मामलों को सबको बताने के उनके फैसले को भी उन्होंने गलत कह दिया।

PunjabKesari


इससे पहले चारू ने इंटरव्यू में मुंबई से बीकानेर जाने के बारे में खुलकर बात की थी और कहा था कि मुंबई में रहना बहुत मुश्किल है क्योंकि यहां पर रहने के लिए बहुत खर्चे हो रहे हैं और उनके पास इतने पैसे नहीं हैं। इसी कारण वो अपने घर जा रही हैं। गौरतलब है कि चारू असोपा और राजीव सेन ने 2019 में शादी की और 2021 में एक बच्ची के माता-पिता बने। इस कपल ने 2023 में अपने तलाक को अंतिम रूप दिया।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News