''सेलिब्रिटी मास्टर शेफ'' के विनर बनें गौरव खन्ना, ट्रॉफी के साथ घर ले आए 20 लाख और प्रीमियम किचन एप्लायंस

Saturday, Apr 12, 2025-09:42 AM (IST)


मुंबई: 'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ' का पहला सीजन एक इमोशनल और एक्साइटिंग ग्रैंड फिनाले के साथ खत्म हो गया है। इसी के साथ हमें सीजन 1 का विनर भी मिल गया है। गौरव खन्ना ने 'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’के पहले सीजन का खिताब अपने नाम की।

PunjabKesari

जी हां, गौरव खन्ना ने 'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ की ट्रॉफी जीत ली है। इसी जीत के साथ गौरव खन्ना भारत के पहले सेलिब्रिटी मास्टरशेफ बन गए हैं। चलिए यहां जानते हैं गौरव खन्ना सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की ट्रॉफी के साथ कितनी प्राइज मनी घर ले गए हैं।

PunjabKesari

विनर के ताज के साथ गौरव ने 20 लाख की प्राइज मनी और प्रीमियम किचन एप्लायंस अपने घर ले गए हैं।  गौरव ने इस सीजन में अपने खाना पकाने के टैलेंट से हर किसी का दिल जीत लिया है। गौरव ने अपनी स्वादिष्ट कटहल डिश और आइसक्रीम डेजर्ट से जजों को खुश कर दिया। आखिरी एपिसोड में भी उन्होंने अपनी डिश से सारे जजों का दिल जीत लिया और विनर बन गए।

PunjabKesari

ग्रैंड फिनाले में निक्की तंबोली को फर्स्ट रनर-अप अनाउंस किया गया, जबकि तेजस्वी प्रकाश ने तीसरी पोजिशन हासिल की। वहीं फैसल शेख और राजीव अदतिया टॉप 5 फाइनलिस्ट में शामिल रहे।

PunjabKesari
बता दें कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का प्रीमियर 27 जनवरी, 2025 को हुआ था और 11 अप्रैल को इसका पहला सीज़न खत्म हो गयाय़ 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News