मुकेश खन्ना का बड़ा बयान, कहा - शक्तिमान के लिए किसी और अभिनेता को चुनना गलत
Friday, Nov 15, 2024-11:14 AM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : 90 के दशक में जब दुनिया भर में सुपरहीरो जैसे सुपरमैन, बैटमैन, और स्पाइडरमैन का बोलबाला था, तब भारत में शक्तिमान एक सुपरहिट टीवी शो बन गया था। इस शो की वजह से शक्तिमान का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना को हर किसी ने अपना हीरो मान लिया था। आज भी शक्तिमान के बारे में बात की जाती है, और हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि इस पर एक फिल्म बन सकती है, जिसे सोनी की प्रोडक्शन कंपनी बनाएगी। फिल्म का टीजर भी जारी किया गया था, और इसमें यह कयास लगाए गए थे कि अभिनेता रणवीर सिंह शक्तिमान का किरदार निभा सकते हैं, हालांकि यह पुष्टि नहीं हो पाई।
मुकेश खन्ना ने इस पर अपनी राय दी है और उन्होंने कहा है कि उनके हिसाब से, रणवीर सिंह इस किरदार के लिए बिल्कुल फिट नहीं हैं। यह पहली बार नहीं है जब मुकेश खन्ना ने इस तरह का बयान दिया है। वह अक्सर अपनी राय सार्वजनिक रूप से देते रहते हैं, और कभी-कभी इन बयानों से विवाद भी खड़ा हो जाता है। मुकेश खन्ना अपने यूट्यूब चैनल पर भी कई मुद्दों पर खुलकर बोलते हैं।
अब मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में फिर से कुछ बातें कहीं, जो काफी चर्चा का विषय बन गई हैं। उनका कहना था कि सिर्फ वह ही शक्तिमान का रोल निभा सकते हैं और इसके लिए किसी और अभिनेता को चुनना गलत होगा। उन्होंने शाहरुख खान, अक्षय कुमार, सलमान खान, और अजय देवगन का नाम लिया और कहा कि ये सभी अभिनेता शक्तिमान का किरदार नहीं निभा सकते। उनका तर्क था कि इन सभी की पहले से ही एक पब्लिक इमेज बन चुकी है, और यह किरदार इनकी छवि से मेल नहीं खाता।
जब मुकेश से पूछा गया कि टाइगर श्रॉफ के बारे में क्या ख्याल है, तो उन्होंने साफ मना कर दिया। उनका कहना था कि टाइगर श्रॉफ का पब्लिक इमेज अभी भी बच्चों जैसा है, और वह शक्तिमान जैसा गंभीर और ताकतवर किरदार नहीं निभा सकते। मुकेश ने यह भी कहा कि 'मुझे माफ करना लेकिन अगर टाइगर श्रॉफ किसी बच्चे को शक्तिमान बनकर टॉयलेट फ्लश करने को कहेगा तो बच्चा उसको घूमकर जवाब देगा कि तू बैठ जा.'
मुकेश खन्ना का यह भी कहना था कि शक्तिमान का किरदार कोई मामूली किरदार नहीं है। यह एक गंभीर और समझदार सुपरहीरो है, जिसके पास ताकत और बुद्धिमत्ता दोनों हैं। वह इस किरदार को निभाने के लिए किसी ऐसे अभिनेता को नहीं देखना चाहते, जिसकी वह "कद" या गंभीरता न हो। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, "शक्तिमान कोई मामूली अर्नोल्ड श्वार्जनेगर या आइरन मैन जैसा किरदार नहीं है, यह एक अलग तरह की ताकत और ग्रैविटी वाला किरदार है।"
हालांकि मुकेश खन्ना ने हाल ही में यह भी कहा था कि रणवीर सिंह शक्तिमान का रोल निभाने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन वह तभी इस फिल्म को मंजूरी देंगे जब मुकेश खुद फिल्म के प्रोड्यूसर को हां कहेंगे। अब यह देखना होगा कि कौन अभिनेता मुकेश खन्ना की उम्मीदों पर खरा उतरता है और शक्तिमान का किरदार निभाने का मौका पाता है।