फिल्म ‘800’ की प्रमोशन के लिए इंदौर आए क्रिकेटर Muttiah Muralitharan और Madhur Mittal

Wednesday, Sep 27, 2023-02:48 PM (IST)

मुंबई। ग्रेटेस्ट स्पिनर्स में से एक माने जाने वाले क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन अपनी बायोपिक '800' का प्रमोशन करने के लिए इंदौर शहर आए। फिल्म 800 उनके जीवन की कहानी पर आधारित है और इसका शीर्षक मुरलीधरन द्वारा टेस्ट क्रिकेट में लिए गए विकेटों की संख्या पर आधारित है, जो अभी तक टूटा हुआ एक रिकॉर्ड भी है।

ऑस्कर विजेता फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के अभिनेता मधुर मित्तल अपनी बायोपिक में महान श्रीलंकाई स्पिनर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म 6 अक्टूबर को तमिल, हिंदी और तेलुगु में रिलीज होगी।

मुरली और मधुर ने इंदौर में प्रेस से बातचीत की और बाद में शाम को 56 दुकानों पर नजर आएं।

PunjabKesari

फिल्म के बारे में बात करते हुए मुरली ने कहा, 'आप सभी ने मुझे क्रिकेट खेलते हुए देखा है। फिल्म उससे कहीं ज्यादा है, यह मेरे बचपन और उन संघर्षों की कहानी है जो मुझे अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक यात्रा में झेलने पड़े।''

मधुर ने कहा, “यह चुनौतीपूर्ण था लेकिन मैंने उनके बहुत सारे वीडियो देखे और व्यवहारवाद सीखने की कोशिश की। मैं शूटिंग शुरू करने से पहले सिर्फ एक बार मुरली सर से मिला था और उन्होंने मुझे केवल यही सलाह दी थी कि मुझे उनकी नकल करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। मैंने न्याय करने की कोशिश की है और मुझे उम्मीद है कि उन्हें और उनके परिवार को यह चित्रण पसंद आएगा।''

इंदौर में उनके अनुभव के बारे में पूछे जाने पर मुरली ने कहा, “यह बहुत साफ-सुथरा शहर है और खाना बहुत अच्छा है। हमारी यात्रा बहुत छोटी थी लेकिन मुझे यहां इंदौर में रहने में बहुत मजा आया।''


Sub Editor

Diksha Raghuwanshi

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News