मेरी जर्नी पिता से बहुत अलग..बार-बार रिजेक्शन झेल रही जॉनी लीवर की बेटी, बोलीं-कइयों को रोल चांदी की प्लेट में परोसे हुए मिलते हैं..

Friday, Jul 25, 2025-12:53 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर यूं तो अक्सर अपने वीडियोज को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं। इसी बीच हाल ही में उनका बार-बार ऑडिशनन्स में रिजेक्शन मिलने पर दर्द छलका है। जेमी ने हाल ही में बताया कि किस तरह वो नेपोटिज्म का शिकार हो रही हैं और लगातार ऑडिशन्स देने के बावजूद रिजेक्शन्स झेल कर रही हैं।

PunjabKesari

हाल ही में एक बातचीत में जेमी ने कहा कि मैं आजकल ये बहुत करीब से देख पा रही हूं। नेपो किड और एक्टर किड होने में धरती-आसमान का फर्क आ गया है। मुझे लगता है कि मैं एक एक्टर की बेटी हूं। मुझे ये बात महसूस भी होती है। मेरी जर्नी अपने पिता से बहुत अलग रही है।


उन्होंने कहा- नेपो किड्स की अलग तरह की जर्नी होती है। उनके पास पावर होती है और प्रिवलेज भी। उन्हें मौके मिलते हैं, कई बार तो वो टैलेंट को अपने साबित भी नहीं करते, तब भी। 

PunjabKesari

 

जेमी ने कहा- "मैं ये एक चीज इंडस्ट्री में बहुत करीब से जान और पहचान पा रही हूं, पर मेरी जर्नी बाकियों से बहुत अलग रही है। मैं इस इंडस्ट्री का बच्चा हूं, लेकिन फर्क समझ रही हूं। मेरे पिता ने मुझे एक सलाह दी थी। कई लोगों को रोल चांदी की प्लेट में परोसे हुए मिलते हैं। बिना किसी मेहनत के उन्हें फिल्म में लीड रोल्स ऑफर हो जाते हैं। पर कुछ लोग हमारी तरह भी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं, जो अनगिनत ऑडिशन्स दे रहे हैं, फिर भी सिर्फ और सिर्फ रिजेक्शन्स ही झेल रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं। अगर तुम्हें चांदी की प्लेट में परोसी हुईं चीजें मिलती हैं तो उसमें तुम्हें अपना सबकुछ देना होगा। सारी ट्रेनिंग ले लो, जो ले सकती हो और अपना बेस्ट वर्जन तैयार करो। मेरे पापा ने मुझे कहा था कि अगर इंडस्ट्री में जाना है तो बेस्ट बनो, बाकी चीजें और बातों की चिंता मत करो।"


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News