पिता के निधन के बाद पहली बार दिखा मन्नारा चोपड़ा का ग्लैमरस लुक, तस्वीरें शेयर कर बोलीं- उसने मुझे ऊपर उठने के लिए पाला है

Tuesday, Jul 22, 2025-11:32 AM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा पिछले महीने अपने पिता रमन राय हांडा को खोने से बुरी तरह टूट गई थीं। हालांकि, वह पिता के निधन के गम से धीरे-धीरे उबर रही हैं और कुछ दिनों पहले उन्होंने काम और सोशल मीडिया पर वापसी भी की थी। वहीं, हाल ही में मन्नारा ने एक इमोशनल नोट शेयर किया और इस क्षति से उबरते हुए मिले प्यार और सपोर्ट के लिए फैंस को शुक्रिया कहा।

SnapInsta


मन्नारा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटोशूट की कई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वह आइवरी लहंगा पहने बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''जब आप अपनी दुनिया खो चुके हों, तो बहादुर कैसे बनें?
उसने मुझे ऊपर उठने के लिए पाला है—दर्द में शालीनता और उद्देश्य में शक्ति के साथ।
फिर से पोस्ट कर रही हूँ, इसलिए नहीं कि मैं आगे बढ़ चुकी हूँ...
बल्कि इसलिए कि यह मेरा काम है।''

 

View this post on Instagram

A post shared by Mannara Chopra (@memannara)


कुछ दिन पहले ही उन्होंने एक नोट पोस्ट करके उन सभी का धन्यवाद किया था जिन्होंने इस कठिन दौर में उनका और उनके परिवार का साथ दिया। उन्होंने लिखा था- "इस कठिन समय में आपने मुझे और मेरे परिवार को जो प्यार और समर्थन दिया है, उसके लिए तहे दिल से शुक्रिया। अब मैं दिल से कृतज्ञता के साथ काम पर वापस लौट रही हूं।"

SnapInsta
एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

SnapInsta

 

बता दें, मन्नारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का 16 जून को 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। एक्ट्रेस ने ये जानकारी देते हुए लिखा था, "बेहद दुख और पीड़ा के साथ हम अपने प्यारे पिता के निधन की सूचना दे रहे हैं, जो 16/06/2025 को हमें छोड़कर स्वर्ग सिधार गए। वह हमारे परिवार के लिए शक्ति स्तंभ थे।" 
SnapInsta

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान के शो 'बिग बॉस 17' में नजर आने के बाद मन्नारा चोपड़ा आखिरी बार टीवी पर 'लाफ्टर शेफ्स- अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सीज़न 2' में नजर आई थीं। इसके अलावा वो 'जिद', 'थिक्का', 'रोग' और 'सीता' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News