''बेटे को लगा मेरी डेथ हो गई..भयानक एक्सीडेंट से उबरे प्रवीन डबास का खुलासा
Monday, Sep 30, 2024-04:06 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. 'खोसला का घोसला' और ‘माइ नेम इज खान’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर प्रवीन डबास का 21 सितंबर को भयानक एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उन्हें काफी गंभीर चोटें आईं। अस्पताल में लगातार एक हफ्ते तक इलाज चलने के बाद एक्टर को 27 सितंबर को छुट्टी मिल गई थीं। इस बुरे वक्त में प्रवीन की फैमिली उनके साथ खड़ी रही। वहीं, अब हाल ही में एक्टर ने अपने एक्सीडेंट के बारे में बात की।
प्रवीण ने बताया कि उनकी पत्नी प्रीति हर वक्त उनके साथ खड़ी रहीं और उन्होंने बच्चों को एक्सीडेंट के बारे में नहीं बताया था।
मीडिया से बातचीत में प्रवीण ने कहा- मेरे बड़े बेटे को उसके दोस्त की तरफ से मैसेज मिला- 'सॉरी, तुम्हारे पापा के बारे में सुना।' मेरे बेटे को लगा कि मेरी डेथ हो गई है। तब प्रीति ने उन्हें एक्सीडेंट और मेरी कंडीशन के बारे में बताया। प्रीति ने बच्चों को शांत किया। इस एक्सीडेंट ने मुझे लाइफ और फैमिली को अहमियत देने में मदद की।
पत्नी की तारीफ करते हुए प्रवीन ने आगे कहा- प्रीति मजबूत सपोर्ट रही हैं। उन्होंने सिचुएशन से अच्छे से डील किया।
बता दें कि प्रवीण को डॉक्टर्स ने 10 दिन के बेड रेस्ट की सलाह दी है।