‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के ट्रेलर लॉन्च से पहले कार्तिक ने लिया भगवान का आशीर्वाद, दोनों हाथ जोड़ प्रार्थना करते दिखे एक्टर
Thursday, Dec 18, 2025-02:17 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी ये फिल्म महज कुछ दिनों में ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। वहीं, हाल ही में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च से पहले एक्टर ने भगवान से आशीर्वाद लिया और इसकी एक झलक फैंस को भी दिखाई।
‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के ट्रेलर रिलीज़ से पहले कार्तिक ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह भगवान के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान कार्तिक सिंपल कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं। आंखें बंद कर, पूरे मन से वह भगवान के सामने प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं।

इस फोटो को शेयर कर एक्टर ने कैप्शन लिखा- आज दिल में विश्वास के साथ। फैंस एक्टर की इस फोटो को जमकर लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
बात करें कार्तिक की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की तो यह क्रिसमस के मौके यानी 25 दिसंबर को पर्दे पर रिलीज होने जा रही है।
