ससुर नागार्जुन ने परिवार में किया दुल्हनिया शोभिता धुलिपाला का तहे दिल से स्वागत, बेटे-बहू पर लुटाया प्यार
Thursday, Dec 05, 2024-10:16 AM (IST)
मुंबई: शोभिता धुलिपाला आखिरकार नागा चैतन्य की दुल्हनिया बन गईं। दोनों की 4 दिसंबर को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियोज में परिवार की मौजूदगी में जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाईं। सादगी भरे अंदाज में दोनों ने नए सफर की शुरुआत की। एक्ट्रेस के ससुर और एक्टर के पिता और सुपरस्टार नागार्जुन ने शादी की फोटोज शेयर की हैं और अपनी खुशी जाहिर की है।
तस्वीरों में चैतन्य और शोभिता अलग-अलग रस्मों को निभाते नजर आ रहे हैं। एक फोटो में दोनों ने एक दूसरे के सिर पर हाथ रखा हुआ है। इस रस्म को जीलाकारा बेलम कहते हैं। इसमें जीरे और गुड़ का पेस्ट दूल्हा-दुल्हन के हाथ में दिया जाता है। इसके मुहूर्त के वक्त को देखते हुए दोनों एक दूसरे के सिर पर अपना पेस्ट लगा हाथ रखते हैं। माना ये भी जाता है कि एक दूसरे के सिर पर पेस्ट लगाकर दूल्हा-दुल्हन अपने विचारों और किस्मत को साथ जोड़ते हैं।
तेलुगू शादी में दूल्हा-दुल्हन के बीच पर्दा भी होता है, जिसे तेरासला बोला जाता है। शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को नहीं देख सकते। ये पर्दा जीलाकारा बेलम रस्म के बाद ही हटता है, जिसे शादी सम्पन्न होना माना जाता है।
तेलुगू शादी में दूल्हा, अपनी दुल्हन को मंगलसूत्र पहनकर उसमें तीन गांठ बांधता है। इसका मतलब है दूल्हा, विचार, बोल और कर्म से दुल्हन को अपनी पत्नी स्वीकार कर रहा है। इसी के साथ दोनों के तन, मन और आत्मा का मिलन सम्पन्न हुआ है।
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला के वेडिंग लुक देखने लायक थे। एक्ट्रेस ने गोल्डन कांजीवरम साड़ी पहनी है। इसके अलावा वो सिर से पैर तक सोने के जेवरों से लदी हुई थीं। वहीं दूल्हे राजा दादा की धोती में खूब जचे। नागार्जुन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर लिखा, 'शोभिता और चाय को साथ में इस खूबसूरत चैप्टप की शुरुआत करते देखना मेरे लिए एक खास और भावनात्मक पल रहा है। मेरे प्यारे चाय को बधाई, और परिवार में आपका स्वागत है प्यारी शोभिता-आपने पहले ही हमारे जीवन में बहुत सारी खुशियां ला दी हैं।'
Watching Sobhita and Chay begin this beautiful chapter together has been a special and emotional moment for me. 🌸💫 Congratulations to my beloved Chay, and welcome to the family dear Sobhita—you’ve already brought so much happiness into our lives. 💐
— Nagarjuna Akkineni (@iamnagarjuna) December 4, 2024
This celebration holds… pic.twitter.com/oBy83Q9qNm
नागार्जुन ने ANR गरु के स्टैच्यू का जिक्र किया कि ये शादी और भी खास हो जाती है क्योंकि उनका भी आशीर्वाद मिला है, 'ऐसा लगता है जैसे उनका प्यार और मार्गदर्शन इस सफरके हर कदम पर हमारे साथ मौजूद है। मैं आज हम पर बरसने वाले अनगिनत आशीर्वादों के लिए आभार व्यक्त करता हूं।'