दूसरी बार पिता बने ''इश्कबाज़'' एक्टर नकुल मेहता, पत्नी जानकी संग ऑपरेशन थिएटर से तस्वीरें शेयर कर दी गुड न्यूज

Sunday, Aug 17, 2025-12:14 PM (IST)

मुंबई. टीवी की दुनिया से हाल ही में एक खुशखबरी सामने आई है। टेलीविज़न इंडस्ट्री के सबसे चहेते कपल्स में शुमार नकुल मेहता और जानकी पारेख एक बार फिर माता-पिता बन गए हैं। कपल ने इस बार एक प्यारी सी बिटिया का स्वागत किया है, जिसकी गुड न्यूज उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए क्यूट फोटोज शेयर कर दी है।

 

15 अगस्त को घर आई नन्ही परी

'इश्कबाज़' एक्टर नकुल मेहता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस खुशखबरी का ऐलान किया कि उनकी पत्नी जानकी पारेख ने 15 अगस्त 2025 को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। नकुल ने अपने इंस्टाग्राम पर तीन प्यारी तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'वो आ गई है। सूफी को आखिरकार उसका रूमी मिल गई। हमारे दिल पूरे हो गए हैं। 15 अगस्त 2025। तुम्हारा काम प्यार की तलाश करना नहीं है, बल्कि बस अपने अंदर उन सभी बाधाओं को तलाशना और ढूँढ़ना है जो तुमने उसके खिलाफ खड़ी की हैं।' 

PunjabKesari
 
शेयर की गई फोटोज में से एक में नकुल के बेटे सूफी ने अपनी बहन को हाथों में नजर आ रहे हैं। दूसरी फोटो में एक्टर अपनी नन्हीं परी को निहार रहे हैं, जबकि तीसरी फोटो में एक्टर पत्नी जानकी संग ऑपरेशन थियेटर में सेल्फी लेते दिख रहे हैं।

PunjabKesari

हालांकि अभी तक उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा सार्वजनिक नहीं किया, जिससे फैंस को बेबी गर्ल की पहली झलक के लिए थोड़ा और इंतज़ार करना होगा।

 PunjabKesari

जैसे ही कपल का ये पोस्ट सामने आया, उन्हें ताबड़तोड़ फैंस और करीबियों की शुभकामनाएं मिलने लगीं।
  
टीवी पर वापसी का इंतजार

काफी समय से छोटे पर्दे से दूर चल रहे नकुल मेहता को उनके फैंस स्क्रीन पर दोबारा देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि फिलहाल वह अपने परिवार के साथ इस नए चरण का आनंद ले रहे हैं। उम्मीद है कि पिता बनने की इस नई खुशी के बाद वे जल्द ही किसी नए प्रोजेक्ट के साथ वापसी करेंगे।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News