IIM-अहमदाबाद में एडमिशन लेने पर नव्या नवेली ने तोड़ी चुप्पी, ट्रोल करने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाब

Friday, Sep 27, 2024-11:09 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने हाल ही में IIM-अहमदाबाद में दाखिला लिया था। नव्या के IIM-अहमदाबाद में दाखिला लेने के बाद चारों तरफ इसी बात की चर्चा हो रही थी कि आखिर वह कैसे इस इंस्टीट्यूट में एडमिट हुईं। लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया था। वहीं अब इन ट्रोलर्स को नव्या ने भिगो भिगो कर ताने मारे हैं। नव्या नवेली नंदा ने एक इंटरव्यू के दौरान सोशल मीडिया पर  नेगेटिव कमेंट्स और फीडबैक को मैनेज करने के बारे में अपने विचार साझा किए।

PunjabKesari

 

इस दौरान उनसे IIM-अहमदाबाद में एडमिशन लेने के बाद हुई ट्रोलिंग और नेगेटिविटी के बारे में पूछा गया। इस पर नव्या ने कहा-'सोशल मीडिया एक अच्छा प्लेटफॉर्म है। इसने बहुतों को आवाज दी है। उनको एक माध्यम दिया है, जिससे वह अपनी बात रख सकें। और भारत में दुनिया के कुछ बेहतरीन इंस्टीट्यूट हैं और IIM अहमदाबाद का हिस्सा बनना गर्व की बात है। मैं दुनिया के कुछ बेहतरीन प्रोफेसर्स के गाइडेंस में हायर एजुकेशन के लिए खुद को भाग्यशाली मानती हूं।'

PunjabKesari

 

अपनी बात जारी रखते हुए नव्या ने कहा-'अगर मैं ये मानती हूं कि मैं दूसरों के लिए काम करती हूं, लोगों के लिए काम करती हूं तो मुझे नहीं लगता कि वो जो कुछ भी कहते हैं, उससे मुझे नाराज होना चाहिए। मेरे लिए फीडबैक जरूरी है। यही मुझे एक बेहतर इंसान बनाएगा। एक अच्छा बिजनेसमैन और भारतीय बनाएगा। मैं मानती हूं कि मैं बहुत अलग तरह की लाइफ जी रही हूं।'

PunjabKesari

नव्या नवेली ने आगे रहा- 'लोगों के पास इस बारे में कहने के लिए कुछ न कुछ होगा लेकिन मैं अपने टागरेट पर फोकस करती हूं। इस बाद पर ध्यान देती हूं कि मेरी जिम्मेदारी खुद के प्रति और मेरे काम के प्रति है। इस पर ध्यान नहीं देती कि लोग मेरे बारे में क्या नेगेटिव बोल रहे हैं। मैं तो उससे और भी मजबूत होती हूं।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Navya Naveli Nanda (@navyananda)

बता दें कि IIM-अहमदाबाद में एडमिशन लेने पर खुद नव्या ने अपडेट शेयर किया था। उन्होंने कहा था कि उनका सपना पूरा हो गया है। बेस्ट जगह और बेस्ट टीचर के साथ पढ़ने का मौका मिला है। नव्या ने IIM-अहमदाबाद के BPGP MBA कोर्स में एडमिशन लिया है। जहां दाखिला लेने के लिए कैंडिडेट के पास तीन साल का बिजनेस-नौकरी एक्सपीरियंस होना चाहिए।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News