फिल्म ''नवाबजादे'' का ट्रेलर हुआ रिलीज, ईशा रिखी के प्यार में दीवाने नजर आए धर्मेश येलांडे
Sunday, Jul 15, 2018-11:58 AM (IST)

मुंबईः टीवी डांस रिऐलिटी शो में नजर आ चुके राघव जुयाल, पुनीत जे पाठक और धर्मेश येलांडे की अपकमिंग फिल्म 'नवाबजादे' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। फिल्म में तीन दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है। तीनों एक ही लड़की से प्यार करने लगते हैं। इसी के चक्कर में वे किसी मामले में फंस जाते हैं।
बता दें कि इससे पहले पुनीत और धर्मेश फिल्म एबीसीडी में नज़र आ चुके हैं। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था।
डांसिंग की दुनिया में नाम कमा चुके ये कोरियोग्राफर्स अब इस फिल्म से एक नया एक्सपेरिमेंट करने जा रहे हैं। फिल्म को जयेश प्रधान डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म 27 जुलाई को रिलीज होगी।