आलीशान बंगले में शिफ्ट हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी को याद आए पुराने दिन, कहा-आज जितना बड़ा मेरा पर्सनल बाथरूम है, उतना मेरा घर हुआ करता था
Tuesday, Feb 22, 2022-04:11 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक जाने माने हीरो हैं, जिन्होंने अपनी अदाकारी के दम पर खास पहचान बनाई है। एक वक्त एक्टर को ये पहचान हासिल करने के लिए खूब संघर्ष करना पड़ा। कई बुरे दिन देखने पड़े, लेकिन इन सबके के बीच एक्टर ने कभी हार नहीं मानी और जिंदगी में आगे बढ़ते रहे। आज नवाजुद्दीन के पास न सिर्फ नाम और शोहरत है, बल्कि मुंबई में खुद का आलीशान बंगला भी है। यह बंगला उन्होंने कुछ दिनों पहले ही खरीदा था। वहीं अब नए घर में शिफ्ट हुए एक्टर ने अपने पुराने घर से जुड़ी यादों को ताजा किया है।
हाल ही में मीडिया को दिए इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि आज जितना बड़ा मेरा पर्सनल बाथरूम है, उतना मेरा घर हुआ करता था। जब मैं मुंबई आया तो मैं बहुत छोटी जगहों पर रुका, जिन्हें मैं चार और स्ट्रगलिंग एक्टर्स के साथ शेयर करता था। वो कमरा इतना छोटा था कि अगर मैं दरवाजा खोलूं तो किसी के पैरों में लग जाता था क्योंकि हम सब जमीन पर बिस्तर लगाकर सोया करते थे। धीरे-धीरे मैंने तीन लोगों के साथ कमरा शेयर करना शुरू कर दिया फिर दो लोगों के साथ और साल 2005 में मैंने अकेले रहना शुरू किया।'
अब नवाजुद्दीन ने अपने नए बंगले का नाम पिता के नाम पर यानि नवाब रखा है। एक्टर की हमेशा ये चाहत थी कि वो अपने पिता को एक आलिशान घर खरीद कर दें, लेकिन ऐसा होने से पहले ही एक्टर के पिता इस दुनिया को अलविदा कह गए। इस पर बात करते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि उनका मन मुंबई के घर में नहीं लगता था। इसलिए मेरे दिमाग में हमेशा ये बात रहती थी कि मैं एक दिन मुंबई में उनके लिए बड़ा सा घर लूंगा लेकिन वो इससे पहले ही गुजर गए। काश मेरे पापा मेरा बंगला देख पाते।'
बता दें, नवाजुद्दीन सिद्दीकी का ये बड़ा बंगला वर्सोवा में है। उनके इस बंगले को बनने में तीन साल का समय लगा है। बताया जाता है कि उनके बंगले का डिजाइन एक्टर के उत्तर प्रदेश में होम टाउन बुढ़ाना के घर से लिया गया है। एक्टर के इस बंगले को व्हाइट पेंट किया गया है।