राजेश खन्ना को लेकर नवाजउद्दीन ने कही ये बात, कहा- पहली बार देखा तो....
Sunday, Mar 10, 2019-02:24 AM (IST)

मुंबईः बॉलीवुड एक्टर नवाजउद्दीन सिद्दिकी अपनी आने वाली फिल्म फोटोग्राफ को लेकर जल्द बड़े पर्दे पर आने वालें हैं। हाल ही में उन्होंने अपने और सुपरस्टार राजेश खन्ना के बारें में बात करते हुए एक किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा कि जब वह पहली बार राजेश खन्ना से मिले थे तो उन्हें देखते ही रह गए थे। नवाजुद्दीन की फिल्म फोटोग्राफ जल्द ही रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में उन्होंने एक फोटोग्राफर की भूमिका निभाई है। नवाजउद्दीन ने राजेश खन्ना से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया है।
उन्होंने बताया कि जब उन्होंने पहली बार राजेश खन्ना को देखा तो वह उन्हें देखते ही रह गए थे। नवाजउद्दीन ने कहा कि जब वह शुरू -शुरू में मुंबई आए थे, तब उनके एक दोस्त जो राजेश खन्ना के साथ एक प्ले कर रहे थे। वह उस दौरान नवाज को राजेश खन्ना के ऑफिस लेकर गए थे। नवाजउद्दीन ने राजेश खन्ना की आराधना काफी बार देखी थी। ऐसे में जब वह राजेश खन्ना के ऑफिस गए तो वहां उन्होंने आराधना का बहुत बड़ा सा पोस्टर देखा था, और उस पोस्टर के सामने राजेश खन्ना खड़े थे और कुछ पढ़ रहे थे। नवाजउद्दीन यह सोच कर हैरान थे कि उनके सामने राजेश खन्ना हैं। उन्हें देख कर वह हैरान थे।