पहली बार कुछ इस तरह कंडोम लेने निकला था ये एक्टर, जानकर हंसी नहीं रुकेगी आपकी
Saturday, Apr 19, 2025-06:45 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड में खुलेपन और मॉडर्न सोच को लेकर तमाम बातें होती हैं, लेकिन कुछ चीज़ें ऐसी होती हैं जिन्हें लेकर आज भी लोग हिचकिचाते हैं। ऐसा ही एक मजेदार किस्सा बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना ने शेयर किया, जो कि सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। दरअसल, अपारशक्ति खुराना ने अपने कॉलेज के दिनों की एक ऐसी बात बताई, जिसे सुनकर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएगा। उन्होंने बताया कि उन्होंने पहली बार कंडोम खरीदने के लिए केमिस्ट शॉप पर हेलमेट पहनकर गए थे, ताकि कोई उन्हें पहचान न सके।
हेलमेट पहनकर खरीदा कंडोम
एक इंटरव्यू में अपारशक्ति ने बताया, 'जब मैं कॉलेज में पढ़ता था, तब मैंने पहली बार कंडोम खरीदा था। उस समय डिलीवरी बॉयज़ हेलमेट पहनकर आते थे, और बिना हेलमेट उतारे ही पैकेज डिलीवर करके चले जाते थे। मैंने भी यही तरीका अपनाया। मैं जल्दी से बाइक पर केमिस्ट की दुकान गया, हेलमेट नहीं उतारा, और कंडोम खरीदकर चुपचाप लौट आया।'
असल ज़िंदगी से फिल्म तक का सफर
अपारशक्ति ने यह भी बताया कि उन्हें अंदाज़ा नहीं था कि वह सालों बाद एक फिल्म में भी इसी तरह का किरदार निभाएंगे। 2021 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'हेलमेट' में वह ऐसा ही करते नजर आए थे, फिल्म में वह हेलमेट पहनकर कंडोम बेचते हैं। उन्होंने हंसते हुए कहा कि यह फिल्म उनकी बायोपिक जैसी ही लगती है।
अपारशक्ति खुराना का फिल्मी सफर
अपारशक्ति खुराना ने कई चर्चित बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। उनकी खास फिल्मों में 'स्त्री', 'लुका छुपी', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'धोखा' और अब आने वाली 'स्त्री 2' शामिल हैं। एक्टिंग के अलावा वे एक बेहतरीन सिंगर भी हैं और कई गानों में अपनी आवाज़ दे चुके हैं। अपारशक्ति का यह किस्सा बताता है कि कैसे समाज में कुछ विषयों को लेकर आज भी संकोच बना हुआ है, लेकिन फिल्मों और कलाकारों के ज़रिए इन्हें हल्के-फुल्के अंदाज़ में लोगों तक पहुंचाना जरूरी है।