''एक काम करो हमारे बेडरूम में आ जाओ'' पैप्स से सैफ ने कही ये बात तो यूजर बोला-आया तो था एक
Tuesday, Apr 29, 2025-09:14 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सैफ अली खान इन दिनों अपनी फिल्म 'ज्वेलथीफ द हाइस्ट बिगिन्स' को लेकर चर्चा में हैं। दर्शकों पर फिल्म का जादू नहीं चला। इस बीच सैफ अली खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे पैपराजी पर भड़कते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में सैफ अली खान और करीना कपूर अपने घर में दाखिल होते नजर आ रहे हैं। इस बीच पैपराजी भी उन्हें फॉलो करने लगते हैं और कपल से पोज देने की गुजारिश करते हैं। पैप्स को अपने पीछे आता देख सैफ अली खान का गुस्सा फूटता है और वे कहते हैं 'एक काम करने हमारे बेडरूम में आ जाओ'। यह सुन करीना कपूर मुस्कुराने लगती हैं।
स्पष्ट कर दें कि सैफ और करीना का यह पुराना वीडियो है, जो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस पर यूजर्स ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी है। यह वीडियो सैफ अली खान पर उनके आवास पर हुए चाकू से हमले की घटना से पहले का है मगर यूजर्स इस घटना से जोड़ते हुए कमेंट कर रहे हैं।
इस पुराने वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, 'आया तो था एक'। एक यूजर ने लिखा, 'वो वहां भी आ जाएगा'। एक यूजर ने लिखा, 'कुछ दिन पहले ही तो कोई पहुंच भी गया था'। एक यूजर ने लिखा, 'तभी तो कुछ दिन पहले वो चाकू मारने वाला पहुंच गया था'। एक यूजर ने लिखा, 'आया था कोई, लेकिन फिर आप डर गए। कोई खातिरदारी नहीं की'।