''टॉक्सिक'' के अगले शेड्यूल के लिए मुंबई पहुंची नयनतारा, दोनों बच्चों संग एयरपोर्ट पर आईं नजर
Wednesday, Apr 02, 2025-03:41 PM (IST)

मुंबई. साउथ फिल्म, टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स, सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बनने के लिए तैयार है। फिल्म की शूटिंग पूरे जोरो-शोरों से हो रही है। इसी बीच एक्ट्रेस नयनतारा भी इसके अगले शेड्यूल के लिए मुंबई पहुंच गई हैं। हाल ही में बच्चों संग मुंबई आई एक्ट्रेस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि नयनतारा अपने दोनों बच्चों के साथ एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं। एक बेटे को उन्होंने अपने गोद में ले रखा है, जबकि दूसरा बच्चा उनकी नैनी की गोद में नजर आ रहा है। इस दौरान एक्ट्रेस ब्लैक लुक में काफी स्टाइलिश लग रही हैं। चेहरे पर मास्क और बालों का बन बनाकर उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है और चलते हुए पैपराजी को पोज दे रही हैं।
बता दें, कुछ ही दिनों पहले ही रॉकिंग स्टार यश भी फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग के लिए मुंबई पहुंचे थे।
टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स का निर्माण वेंकट के. नारायण और यश ने केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के तहत संयुक्त रूप से किया है। यह फिल्म 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।