''तुम दोनों मुझे हार्ट अटैक दे कर मानोगे'', गुस्से में बच्चों पर भड़की अर्चना पूरन सिंह
Wednesday, Apr 02, 2025-03:28 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल की वजह से सुर्खियों में हैं। वह अपनी फैमिली के साथ अक्सर फनी वीडियो शेयर करती रहती हैं, जहां कभी वो मस्ती करती दिखती हैं तो कभी गुस्से में भी नजर आती हैं। हाल ही में अर्चना को अपने बच्चों पर इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने चप्पल से मारने की भी कोशिश की। तो आइए जानें कि इसके पीछे की वजह क्या थी।
अर्चना पूरन सिंह के दो बेटे और उनका मजेदार प्रैंक
अर्चना और परमीत सेठी के दो बेटे आर्यमन और आयुष्मान हैं, जो अक्सर मस्ती करते रहते हैं। हाल ही में दोनों ने अपनी मां और पापा के साथ एक अप्रैल फूल प्रैंक किया। इस प्रैंक के बाद अर्चना का हाल बुरा हो गया, और उन्हें गुस्सा आ गया।
कैसे शुरू हुआ प्रैंक?
आर्यमन और आयुष्मान ने पहले अपने मम्मी-पापा को चाय बनाकर दी। लेकिन चाय में उन्होंने नमक डाल दिया। जैसे ही अर्चना और परमीत ने चाय पी, दोनों का चेहरा बदल गया और उन्होंने चाय को थूक दिया। इसके बाद अर्चना ने दोनों को खूब डांटा। लेकिन बेटे यहां नहीं रुके, और फिर उन्होंने एक नया प्रैंक किया।
प्रैंक के दौरान अर्चना का गुस्सा
इसके बाद दोनों बेटे नाक पर नकली खून लगा कर अर्चना और परमीत के पास आए। यह देखकर दोनों घबरा गए और अर्चना ने तो रो-रो कर बुरा हाल कर लिया। बाद में बेटे ने बताया कि ये सब सिर्फ एक प्रैंक था। लेकिन तब तक अर्चना बहुत घबराई हुई थीं और माथा पकड़कर बैठ गई।
अर्चना का गुस्सा, चप्पल से मारने की कोशिश
अर्चना को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने चप्पल उतार कर बेटों को मारने की कोशिश की। हालांकि, उन्होंने खुद को रोक लिया, लेकिन फिर परमीत ने दोनों बेटों को डांटते हुए पिटाई कर दी। अर्चना इस घटना के बाद रोते हुए कहने लगीं, 'तुम दोनों मुझे हार्ट अटैक दे कर ही मानोगे। अभी मेरी हाथ की फिजियोथैरेपी खत्म हुई है।'
फैंस को पसंद आया प्रैंक
अर्चना के बेटों का यह अप्रैल फूल प्रैंक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और उनके फैंस इसे बहुत पसंद कर रहे हैं।